सूरत के 4 छात्रों ने बनाया इंसानों की तरह चलने वाला रोबोट, सड़क पर रिक्शा खींचकर की गई टेस्टिंग
गुजरात के सूरत में रहने वाले बी-टेक के 4 छात्रों ने मिलकर इंसानों की तरह चलने वाला एक रोबोट बनाया है। ये रोबोट सड़कों पर रिक्शा भी खींच सकता है। एक छात्र ने बताया कि इस रोबोट का काम अभी भी पूरा नहीं हुआ है।
सूरत के 4 बी-टेक के छात्रों ने इंसानों की तरह चलने वाला रोबोट बनाकर तैयार किया है
- सूरत के छात्रों ने बनाया इंसान की तरह चलने वाला रोबोट
- सड़कों पर रिक्शा भी खींच सकता है ये रोबोट
- रोबोट के कई अंगों पर अभी बाकी है थोड़ा काम
4 Surat Students made a Robot which can pull a Rickshaw: अलग-अलग इंडस्ट्री, सेक्टरों और यहां तक की हमारे घरों में भी रोबोट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में जबरदस्त डेवलपमेंट के साथ रोबोट कठिन से कठिन काम को पूरा करने और अलग-अलग माहौल को अपनाने में इंसान के मुकाबले ज्यादा सक्षम होते जा रहे हैं। रोबोट के बढ़ते इस्तेमाल के बीच गुजरात के सूरत में रहने वाले 4 स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने एक बेहद ही खास रोबोट तैयार किया है।
रोबोट बनाकर तैयार करने में लगे 25 दिन
सूरत के स्टूडेंट्स द्वारा बनाया गया ये रोबोट न सिर्फ इंसानों की तरह चल सकता है बल्कि रिक्शा भी खींच सकता है। जी हां, ठीक वैसे ही जैसे कोलकाता में रिक्शा वाले हाथ से रिक्शा खींचते हैं। सूरत के स्टूडेंट्स ने इस एडवांस रोबोट को कार्यक्षमता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ तैयार किया है ताकि इसे अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सके। स्टूडेंट्स ने बताया कि उन्हें ये रोबोट बनाने में 25 दिन का समय लगा और 30 हजार रुपये का खर्च आया। सूरत के बच्चों का ये रोबोट इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं बटोर रहा है।
रोबोट के हाथ, पैर, सिर और चेहरे पर अभी भी काम बाकी
रोबोट बनाने के इस प्रोजेक्ट में शामिल छात्रों में से एक मौर्य शिवम ने बताया कि रोबोट को डिजाइन करने के लिए इंसानों के पैर और उनके चलने के स्टाइल पर बारीक स्टडी पर आधारित है। शिवम ने कहा कि उन्होंने इस रोबोट को सड़क पर चलाने के लिए सफल टेस्टिंग की गई है। शिवम ने बताया कि उनका ये रोबोट अभी भी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है। रोबोट के हाथ, पैर, चेहरे और सिर पर अभी भी काम किया जा रहा है। शिवम के मुताबिक उन्होंने ऐसा रोबोट बनाने की कोशिश की है जो बिल्कुल इंसान की तरह चल सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरे वाला स्मार्टफोन, सिर्फ इतनी कीमत में हुआ लॉन्च
ChatGPT Down: दुनियाभर में ठप पड़ा AI चैटबॉट, असाइनमेंट नहीं बना पा रहे यूजर का झलका दर्द
रिलायंस जियो का New Year धमाका, लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा 500GB डेटा
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
WhatsApp Bharat Yatra: छोटे बिजनेस को पर्सनल ट्रेनिंग देगा व्हाट्सएप, शहर-शहर करेगा यात्रा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited