सूरत के 4 छात्रों ने बनाया इंसानों की तरह चलने वाला रोबोट, सड़क पर रिक्शा खींचकर की गई टेस्टिंग

गुजरात के सूरत में रहने वाले बी-टेक के 4 छात्रों ने मिलकर इंसानों की तरह चलने वाला एक रोबोट बनाया है। ये रोबोट सड़कों पर रिक्शा भी खींच सकता है। एक छात्र ने बताया कि इस रोबोट का काम अभी भी पूरा नहीं हुआ है।

सूरत के 4 बी-टेक के छात्रों ने इंसानों की तरह चलने वाला रोबोट बनाकर तैयार किया है

मुख्य बातें
  • सूरत के छात्रों ने बनाया इंसान की तरह चलने वाला रोबोट
  • सड़कों पर रिक्शा भी खींच सकता है ये रोबोट
  • रोबोट के कई अंगों पर अभी बाकी है थोड़ा काम

4 Surat Students made a Robot which can pull a Rickshaw: अलग-अलग इंडस्ट्री, सेक्टरों और यहां तक की हमारे घरों में भी रोबोट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में जबरदस्त डेवलपमेंट के साथ रोबोट कठिन से कठिन काम को पूरा करने और अलग-अलग माहौल को अपनाने में इंसान के मुकाबले ज्यादा सक्षम होते जा रहे हैं। रोबोट के बढ़ते इस्तेमाल के बीच गुजरात के सूरत में रहने वाले 4 स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने एक बेहद ही खास रोबोट तैयार किया है।

रोबोट बनाकर तैयार करने में लगे 25 दिन

सूरत के स्टूडेंट्स द्वारा बनाया गया ये रोबोट न सिर्फ इंसानों की तरह चल सकता है बल्कि रिक्शा भी खींच सकता है। जी हां, ठीक वैसे ही जैसे कोलकाता में रिक्शा वाले हाथ से रिक्शा खींचते हैं। सूरत के स्टूडेंट्स ने इस एडवांस रोबोट को कार्यक्षमता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ तैयार किया है ताकि इसे अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सके। स्टूडेंट्स ने बताया कि उन्हें ये रोबोट बनाने में 25 दिन का समय लगा और 30 हजार रुपये का खर्च आया। सूरत के बच्चों का ये रोबोट इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं बटोर रहा है।

End Of Feed