Robot Lawyer: दुनिया का पहला रोबोट वकील जो कोर्ट में करेगा बहस, लड़ेगा केस और देगा दलील
First Robot Lawyer: अमेरिका ने दुनिया का पहला रोबोट वकील तैयार कर लिया है जो कोर्ट में केस लड़ेगा और अपने पक्ष को जिताने के लिए जी जान लगा देगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी की मदद से तैयार किए गए इस रोबोट लॉयर की इन दिनों खूब चर्चा है।
First Robot Lawyer: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी ने कई ऐसे उदाहरण पेश किए हैं जो हैरान करने वाले हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी की मदद से कई तरह के रोबोट तैयार किए गए हैं और अब स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर अमेरिका ने दुनिया का पहला रोबोट वकील तैयार कर लिया है। ये रोबोट वकील काफी खास है क्योंकि ये कोर्ट में केस लड़ेगा और अपने पक्ष को जिताने के लिए जी जान लगा देगा।
यह अगले महीने फरवरी से अमेरिकी कोर्ट में बहस करेगा। फिलहाल यह अभी ओवर स्पीडिंग से जुड़े मामलों में कानूनी सलाह देगा। इस रोबोट वकील को यूएस-आधारित स्टार्टअप DoNotPay ने बनाया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी की मदद से तैयार किए गए इस रोबोट लॉयर की इन दिनों खूब चर्चा है।
यह पहली बार होगा कि एआई आधारित एक रोबोट वकील के रूप में एक वास्तविक अदालत में जिरह करेगा। यह रोबोट खास तरह से काम करता है और स्मार्टफोन की मदद से चलता है। DoNotPay के संस्थापक और सीईओ जोशुआ ब्राउनर का कहना है कि कानून लगभग कोड और भाषा का मिलाजुला स्वरूप है। उसकी का इस्तेमाल इस रोबोट को बनाने में किया है। इसको बनाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सटीक तरह से इस्तेमाल किया गया है।
आसान नहीं है रोबोट वकील की राह
कंपनी ने रोबोट वकील बना तो दिया है लेकिन इसे अमेरिकी कोर्ट में प्रस्तुत करने की राह आसान नहीं है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने न्यायालय में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग के इस्तेमाल पर बैन है लेकिन यह रोबोट एयरपॉड्स के जरिए कनेक्ट रहेगा। ऐसे में देखना ये होगा कि इस रोबोट को कोर्ट में बहस करने की अनुमति कैसे मिल सकेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited