Rose Day 2024: वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यहां बिके रिकॉर्ड तोड़ गुलाब, खुशी नहीं रोक पाए सीईओ

Rose Day 2024: ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने अपनी एक एक्स में कहा, "वैलेंटाइन सप्ताह की शानदार शुरुआत! अभी सुबह के 11 बजे हैं और हमने पहले ही 2023 में रोज डे की तुलना में अधिक गुलाब बेचे हैं।"

Rose day 2024

Rose Day 2024: आज यानी 7 फरवरी को रोज डे के अवसर पर रिकॉर्ड तोड़ गुलाब की बिक्री के साथ वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हुई। आज से 14 फरवरी तक प्यार का सप्ताह होने वाला है। वेलेंटाइन वीक के उत्साह को आप इस तरह समझ सकते हैं कि पहले दिन ही कपल्स ने रिकॉर्ड तोड़ गुलाब खरीदे हैं। जी हां, ऑनलाइन इंस्टेंट डिलीवरी सर्विस ब्लिंकिट पर रोज डे के दिन गुलाबों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है। कंपनी के सीईओ भी अपनी खुशी नहीं रोक पाए और ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

ब्लिंकिट CEO ने किया पोस्ट

ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने अपनी एक एक्स (पहले ट्विटर) पोस्ट में कहा कि क्विक कॉमर्स कंपनी ने सुबह 11 बजे तक पिछली साल यानी रोज डे 2023 के पूरे दिन की तुलना में सबसे ज्यादा गुलाबों की डिलीवरी कर दी है।

End Of Feed