ओपनएआई के सैम अल्टमैन अब माइक्रोसॉफ्ट के साथ, सत्या नाडेला ने दी जानकारी
OpenAI के पूर्व सीईओ Sam Altman को उन्हीं की कंपनी ने बाहर निकाल दिया गया है। अब Microsoft के मुखिया Satya Nadella ने पुष्टि कर दी है कि सैम अल्टमैन ने माइक्रोसॉफ्ट का हाथ थाम लिया है।
सैम अल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन अब माइक्रोसॉफ्ट की नई एडवांस एआई रिसर्च टीम की बागडोर संभलेंगे।
- Microsoft से जुड़े सैम अल्टमैन
- हाल में OpenAI ने इन्हें निकाला
- सत्या नाडेला ने की इसकी पुष्टि
Sam Altman Joins Microsoft: हाल ही में ओपनएआई के पूर्व सीईओ सैम अल्टमैन को अपनी ही कंपनी से निकाले जाने की खबर आपने भी पढ़ी होगी। अब माइक्रोसॉफ्ट के मुखिया सत्या नाडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स कहा है कि सोमवार से ही उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट जॉइन कर लिया है। सत्या नाडेला ने कहा कि वो अब भी ओपनएआई के साथ साझेदारी बनाए रखेंगे और हमारे प्रोडक्ट रोडमैप पर भी हमें भरोसा है। हमें बहुत खुशी है कि सैम अल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन अब माइक्रोसॉफ्ट की नई एडवांस एआई रिसर्च टीम की बागडोर संभलेंगे। हम इन्हें अपनी टीम में पाकर रोमांचित महसूस कर रहे हैं।
माइक्रोसॉफ्ट का बड़ा निवेश
ओपनएआई में माइक्रोसॉफ्ट ने कई करोड़ डॉलर्स का निवेश किया है जिसके बाद कंपनी के टेक वाले धड़े में बहार आ गई है। बता दें कि हाल ही में एमेट शियर को ओपनआई के अगले सीईओ के लिए हायर किया गया है, वहीं बीते दिनों इसी पद के लिए भारतीय मूल की मीरा मूर्ति का नाम खबरों में बना हुआ था। इसे लेकर अब तक भले ही पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सत्या नाडेला ने ये साफ कर दिया है कि सैम अल्टमैन अब माइक्रोसॉफ्ट का एआई डिजिटन संभालने वाले हैं।
ये भी पढ़ें : महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक को मिलेगी 4 और 5 सीटर व्यवस्था, केबिन देख खुश हो जाएंगे
ओपनएआई का है चैटजीपीट
आप पिछले करीब 1 साल से चैटजीपीटी का नाम सुन रहे होंगे और आए दिन इसके नए-नए कारनामे भी देख रहे होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चैटजीपीटी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है और इसका मालिकाना हक ओपनएआई के पास है। इस कंपनी की शुरुआत करने वाले लोगों में सैम अल्टमैन ही सबसे अहम भूमिका निभा रहे थे और उनके साथ भी ठीक वैसा ही हुआ है जैसा हमारे देश में भारतपे के फाउंडर और सीईओ अश्नीर ग्रोवर के साथ हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
WhatsApp Bharat Yatra: छोटे बिजनेस को पर्सनल ट्रेनिंग देगा व्हाट्सएप, शहर-शहर करेगा यात्रा
भारत के लिए AI बड़ा बदलाव लाने का जरिया, अमेजन इंडिया प्रमुख ने कहा- 2030 तक 80 अरब डॉलर का करेंगे निर्यात
Google Maps का भारतीय डेवलपर्स को तोहफा! फ्री में कर पाएंगे सभी सर्विस का इस्तेमाल
ChatGPT की कंपनी ने लॉन्च किया नया AI टूल, असली जैसी बना देगा वीडियो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited