ओपनएआई के सैम अल्टमैन अब माइक्रोसॉफ्ट के साथ, सत्या नाडेला ने दी जानकारी

OpenAI के पूर्व सीईओ Sam Altman को उन्हीं की कंपनी ने बाहर निकाल दिया गया है। अब Microsoft के मुखिया Satya Nadella ने पुष्टि कर दी है कि सैम अल्टमैन ने माइक्रोसॉफ्ट का हाथ थाम लिया है।

सैम अल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन अब माइक्रोसॉफ्ट की नई एडवांस एआई रिसर्च टीम की बागडोर संभलेंगे

मुख्य बातें
  • Microsoft से जुड़े सैम अल्टमैन
  • हाल में OpenAI ने इन्हें निकाला
  • सत्या नाडेला ने की इसकी पुष्टि

Sam Altman Joins Microsoft: हाल ही में ओपनएआई के पूर्व सीईओ सैम अल्टमैन को अपनी ही कंपनी से निकाले जाने की खबर आपने भी पढ़ी होगी। अब माइक्रोसॉफ्ट के मुखिया सत्या नाडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स कहा है कि सोमवार से ही उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट जॉइन कर लिया है। सत्या नाडेला ने कहा कि वो अब भी ओपनएआई के साथ साझेदारी बनाए रखेंगे और हमारे प्रोडक्ट रोडमैप पर भी हमें भरोसा है। हमें बहुत खुशी है कि सैम अल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन अब माइक्रोसॉफ्ट की नई एडवांस एआई रिसर्च टीम की बागडोर संभलेंगे। हम इन्हें अपनी टीम में पाकर रोमांचित महसूस कर रहे हैं।

माइक्रोसॉफ्ट का बड़ा निवेश

ओपनएआई में माइक्रोसॉफ्ट ने कई करोड़ डॉलर्स का निवेश किया है जिसके बाद कंपनी के टेक वाले धड़े में बहार आ गई है। बता दें कि हाल ही में एमेट शियर को ओपनआई के अगले सीईओ के लिए हायर किया गया है, वहीं बीते दिनों इसी पद के लिए भारतीय मूल की मीरा मूर्ति का नाम खबरों में बना हुआ था। इसे लेकर अब तक भले ही पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सत्या नाडेला ने ये साफ कर दिया है कि सैम अल्टमैन अब माइक्रोसॉफ्ट का एआई डिजिटन संभालने वाले हैं।

End Of Feed