Sam Altman: ओपनएआई के CEO सैम अल्टमैन ने दोस्त 'ओली' से रचाई शादी, वायरल हुईं तस्वीरें

Sam Altman Married Oliver Mulherin: ओलिवर मुलहेरिन एक ऑस्ट्रेलियाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। सैम अल्टमैन ने पिछले सितंबर में न्यूयॉर्क मैगजीन के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि वह और मुलहेरिन जल्द ही बच्चे पैदा करना चाहेंगे।

Image- (twitter.com/heyBarsee)

Sam Altman Married Oliver Mulherin: चैटजीपीटी डेवलपर कंपनी ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन ने अपने दोस्त ओलिवर मुलहेरिन के साथ शादी रचा ली है। यह कार्यक्रम हवाई ने हुआ है। सोशल मीडिया पर अल्टमैन और मुलहेरिन की शादी की फोटोज भी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में अल्टमैन और मुलहेरिन नजर आ रहे हैं। इस शादी में केवल दोनों के परिवार और दोस्त शामिल हुए थे।

काफी समय से साथ रह रहे हैं अल्टमैन-ओलिवर

गुरुवार को सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें प्रसारित होने के बाद 38 वर्षीय अल्टमैन ने एनबीसी न्यूज को एक टेक्स्ट में इस खबर की पुष्टि की है। इन तस्वीरों में सैन फ्रांसिस्को के जोड़े को ताड़ के पेड़ों से घिरा हुआ और लगभग एक दर्जन मेहमानों के साथ समुद्र तट पर दिखाया गया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह और मुलहेरिन काफी समय से साथ हैं और सैन फ्रांसिस्को में रूसी हिल पर एक साथ रहते हैं।

कौन हैं ओलिवर मुलहेरिन

ओलिवर मुलहेरिन एक ऑस्ट्रेलियाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। सैम अल्टमैन ने पिछले सितंबर में न्यूयॉर्क मैगजीन के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि वह और मुलहेरिन जल्द ही बच्चे पैदा करना चाहेंगे। बता दें कि पिछले साल व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के सम्मान में आयोजित डिनर समारोह में भी दोनों को एक साथ देखा गया था।

End Of Feed