OpenAI में हो सकती है सैम अल्टमैन की वापसी, मनाने में लगी कंपनी

Sam Altman To Return As OpenAI CEO: रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI और ऑल्टमैन कई मामलों पर चर्चा कर रहे हैं। नडेला ने घोषणा की थी कि अल्टमैन और ओपनएआई के सह-संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष ग्रेग ब्रॉकमैन अपनी एडवांस एआई रिसर्च टीम को चलाने के लिए कंपनी में शामिल होंगे। लेकिन अब OpenAI में सैम अल्टमैन की वापसी हो सकती है।

सैम अल्टमैन

Sam Altman To Return As OpenAI CEO: चैटजीपीटी की डेवलपर कंपनी OpenAI में पुराने बॉस सैम अल्टमैन की वापसी हो सकती है। कंपनी के निदेशक मंडल ने उनकी वापसी के लिए इस सप्ताह ऑल्टमैन के साथ बातचीत का संकेत दिया है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बोर्ड और ऑल्टमैन कई मामलों पर चर्चा कर रहे हैं। ओपनएआई का कहना है कि सैम अल्टमैन के लिए एक नए बोर्ड के साथ CEO के रूप में OpenAI में लौटने के लिए एक समझौता हुआ है। बता दें कि हाल ही में चैटजीपीटी सीईओ और ओपनएआई के को-फाउंडर सैम अल्टमैन को नौकरी से निकाल दिया गया था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

अल्टमैन को मनाने में लगी कंपनी

संबंधित खबरें
End Of Feed