सैम अल्टमैन की OpenAI में वापसी, नए बोर्ड ने दी मंजूरी, जानें चार दिन में कैसे बदला खेल
Sam Altman CEO of OpenAI: सोमवार को ही माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने सैम ऑल्टमैन को नियुक्ति देने की जानकारी दी थी। हालांकि, अब OpenAI ने चर्चा को विराम देते हुए अल्टमैन की कंपनी में वापसी की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में कई सारे बदलाव भी किए हैं।
Sam Altman
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ChatGPT से नाम कमाने वाले सैम अल्टमैन की OpenAI में वापसी हो गई है। ओपनएआई में कई दिनों से चल रही सत्ता की खींचतान को खत्म करते हुए कंपनी ने सैम अल्टमैन की वापसी की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि सैम अल्टमैन सीईओ के रूप में कंपनी में लौट रहे हैं। हालांकि, कंपनी ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में कई सारे बदलाव भी किए हैं। चलिए जानते हैं सैम अल्टमैन के इस्तीफे के बाद चार दिन में कैसे यह खेल बदल गया।
हाल ही में OpenAI से हुए थे बाहर
बता दें कि हाल ही में चैटजीपीटी सीईओ और ओपनएआई के को-फाउंडर सैम अल्टमैन को OpenAI से निकाल दिया गया था। जिसके बाद कंपनी के अन्य कर्मचारियों ने ही इस्तीफा देने की बात कही थी। इसके बाद सोमवार को ही माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने सैम ऑल्टमैन को नियुक्ति देने की जानकारी दी थी। हालांकि, अब OpenAI ने चर्चा को विराम देते हुए अल्टमैन की OpenAI में वापसी की घोषणा कर दी है।
अल्टमैन ने एक्स पर दी जानकारी
एक्स पर जानकारी देते हुए अल्टमैन ने कहा, "जब उन्होंने रविवार शाम को माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होने का फैसला किया, तो यह स्पष्ट था कि यह मेरे और टीम के लिए सबसे अच्छा रास्ता था। नए बोर्ड और सत्या के समर्थन के साथ, मैं वापस लौटने के लिए उत्सुक हूं। ओपनएआई और एमएसएफटी के साथ हमारी मजबूत साझेदारी को आगे बढ़ा रहा हूं। मुझे ओपनएआई पसंद है, और पिछले कुछ दिनों में मैंने जो कुछ भी किया है वह इस टीम और इसके मिशन को एकजुट रखने की सेवा में है।"
अल्टमैन के पोस्ट का जवाब देते हुए, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने कहा कि वह "ओपनएआई बोर्ड में बदलावों से प्रोत्साहित हैं"। ट्विच के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ, एम्मेट शीयर, जिन्हें दो दिन पहले OpenAI के लिए अंतरिम सीईओ नामित किया गया था, ने कहा कि वह अल्टमैन की वापसी से खुश हैं।
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में हुआ बदलाव
अल्टमैन की वापसी के साथ ही अल्टमैन के निष्कासन के बाद बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से इस्तीफा देने वाले ग्रेग ब्रॉकमैन भी चैटजीपीटी में लौट रहे हैं। नए प्रारंभिक बोर्ड में पूर्व अमेरिकी ट्रेजरी सचिव लैरी समर्स और Quora के सीईओ एडम डी एंजेलो भी शामिल हैं। पूर्व सेल्सफोर्स सह-सीईओ ब्रेट टेलर बोर्ड की अध्यक्षता करेंगे।
ये है अल्टमैन की वापसी का सबसे बड़ा कारण
अल्टमैन के निष्कासन से एआई स्टार्टअप के कर्मचारियों में रोष उत्पन्न कर दिया था। ब्रॉकमैन और अन्य एआई कर्मचारियों ने विरोध में इस्तीफा देने की घोषणा तक कर दी थी। टेक इंडस्ट्री में उनके सहयोगियों, ब्रॉकमैन और ओपनएआई के लगभग सभी कर्मचारियों द्वारा कंपनी के बोर्ड को उन्हें वापस लाने के लिए मजबूर करने के प्रयासों से अल्टमैन की वापसी हो सकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited