लॉन्च हुआ India’s Got Latent का मोबाइल ऐप, आते ही App Store पर मचाई तबाही

Comedian Samay Raina Launches India's Got Latent app: कॉमिकस्टान सीजन 2 जीतने और अपने यूट्यूब कंटेंट के लिए मशहूर कॉमेडियन समय रैना ने अपने नए ऐप इंडियाज गॉट लैटेंट के लॉन्च के साथ टेक वर्ल्ड में कदम रखा है। इस ऐप पर उनके यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट का कंटेंट YT मेंबरशिप और शो से संबंधित अन्य जानकारियां मिलती हैं।

India's Got Latent app

Comedian Samay Raina Launches India's Got Latent app: यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Latent) से सोशल मीडिया पर आग लगाने वाले कॉमिडियन समय रैना (Samay Raina Comedian) ने अपने यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Latent) का मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है। आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

इंडियाज गॉट लैटेंट ऐप

कॉमिकस्टान सीजन 2 जीतने और अपने यूट्यूब कंटेंट के लिए मशहूर कॉमेडियन समय रैना ने अपने नए ऐप इंडियाज गॉट लैटेंट के लॉन्च के साथ टेक वर्ल्ड में कदम रखा है। इस ऐप पर उनके यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट का कंटेंट YT मेंबरशिप और शो से संबंधित अन्य जानकारियां मिलती हैं। आप इसी ऐप पर इंडियाज गॉट लेटेंट के नए और पुराने एपिसोड भी देख सकते हैं। समय का विजन अंततः प्लेटफार्म को OTT सर्विस में बदलना है ताकि कविता, रैप और रियलिटी टीवी जैसी कैटेगरी में कई शो ला सकें।

End Of Feed