सैमसंग ने भारत में लॉन्च की नई QLED 4K TV सीरीज, दमदार साउंड और क्वॉन्टम डॉट डिस्प्ले से है लैस, जानें कीमत

Samsung 2024 QLED 4K TV Series: 2024 क्‍यूएलईडी 4K TV सीरीज को बेहतर साउंड के लिए Q-सिंफनी, ओटीएस लाइट और अडेप्टिव साउंड फीचर्स से लैस किया गया है। यूजर्स ऑन-स्क्रीन मूवमेंट को ऐसे महसूस कर सकते हैं जैसे कि वह वास्तविक हो। यह सीरीज रियल टाइम कॉन्टेंट एनालिसिस के जरिए 3D सराउंड साउंड इफेक्ट जनरेट करता है जिससे टीवी देखने का एक शानदार अनुभव मिलता है।

Samsung 2024 QLED 4K TV Series (Image-Samsung)

Samsung 2024 QLED 4K TV Series: इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने सोमवार को भारत में अपनी 2024 क्‍यूएलईडी 4K टीवी सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज को 65,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। 2024 क्‍यूएलईडी 4K टीवी लाइन-अप 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज के साथ कई हाईटेक फीचर्स से लैस है। नई टीवी सीरीज को आज से ही सैमसंग और अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

Samsung 2024 QLED 4K TV Series: क्या है खासियत

क्वॉन्टम प्रोसेसर लाइट 4K से पावर्ड, 2024 क्‍यूएलईडी 4K टीवी सीरीज क्वांटम डॉट और क्वॉन्टम एचडीआर के साथ 100% कलर वॉल्यूम प्रदान करती है। यह 4K अपस्केलिंग के साथ भी आता है जो यूजर्स को हाई-रिजॉल्यूशन 4K कॉन्टेंट, Q-सिम्फनी साउंड टेक्नोलॉजी, डुअल एलईडी, गेमिंग के लिए मोशन एक्सेलेरेटर और पैनटोन वैलिडेशन का मजा देता है और इससे यूजर्स को जीवंत पिक्चर क्वालिटी की सुविधा मिलती है।

End Of Feed