डील है या बवाल! 3,300 रुपये से भी कम में मिल रहा Samsung का ये धांसू 5G फोन

Samsung A23 5G स्मार्टफोन सिर्फ 3,299 रुपये में आप Amazon से खरीद सकते हैं। आपने बिल्कुल सही सुना है, ग्राहक एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर करीब 29,000 रुपये का ये स्मार्टफोन गजब सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं।

करीब 29,000 रुपये का ये स्मार्टफोन सिर्फ 3,299 रुपये में आप खरीद सकते हैं

मुख्य बातें
  • सैमसंग ए23 5जी पर बवाल ऑफर
  • 29,000 का स्मार्टफोन 3,299 रुपये में
  • हाथ से निकलने मत देना धांसू डील

Samsung A23 5G Smartphone In Just 3200 Rupees: अगर आप किसी सस्ते 5जी स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो अमेजॉन पर ये डील आपके लिए एक गोल्डन चांस बनकर सामने आई है। सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी स्मार्टफोन की कीमत में धमाकेदार गिरावट आई है जिससे करीब 29,000 रुपये का ये स्मार्टफोन सिर्फ 3,299 रुपये में आप खरीद सकते हैं। आपने बिल्कुल सही पढ़ा, यानी 3,300 रुपये से भी कम कीमत में सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी आपका हो सकता है। तो एक्सचेंज करें अपना पुराना स्मार्टफोन और लपक लें अमेजॉन पर ये धांसू डील।

कैसे मिलेगा इतना सस्ता फोन

अमेजॉन पर 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी की कीमत 21 फीसदी गिरकर 22,999 रुपये हो गई है। लेकिन ऑफर्स यहां अभी बाकी हैं, कीमत में कटौती के अलावा ग्राहक अमेजॉन के एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर्स की मदद से मोटा डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। ए23 की खरीद पर आपको पुराने स्मार्टफोन पर 19,700 रुपये तक एक्सचेंज अमाउंट मिलेगा, इससे स्मार्टफोन की कीमत घटकर 3,299 रुपये हो जाएगी।

बैंक ऑफर्स का फायदा अलग से

End Of Feed