Samsung Fab Grab Fest: स्मार्टफोन, टीवी और वॉशिंग मशीन पर 75% तक डिस्काउंट, जानें सभी ऑफर्स
Samsung Fab Grab Fest: सैमसंग अपने फैब ग्रैब फेस्ट में गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस24+, गैलेक्सी एस24 सहित सैमसंग फोन पर शानदार ऑफर दे रही है। इसके अलावा ग्राहक गैलेक्सी बुक 4 सीरीज लैपटॉप के चुनिंदा मॉडलों पर 24% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
Samsung Fab Grab Fest
Samsung Fab Grab Fest Announced: सैमसंग ने अपने फैब ग्रैब फेस्ट की घोषणा कर दी है। इस सेल में सैमसंग स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप और इलेक्ट्रिकल डिवाइस पर दमदार डिस्काउंट दे रहा है। कंपनी ने एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और अन्य डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 22.5% तक कैशबैक (अधिकतम 25,000 रुपये) की घोषणा की है। फैब ग्रैब फेस्ट (Samsung Fab Grab Fest) सेल में कंपनी गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस24+, गैलेक्सी एस24 सहित सैमसंग फोन पर शानदार ऑफर दे रही है। इसके अलावा गैलेक्सी Z फोल्ड5, गैलेक्सी Z फ्लिप5, गैलेक्सी S23 FE, गैलेक्सी S21 FE, गैलेक्सी A55, गैलेक्सी A35 और गैलेक्सी A15 पर 64% तक की छूट मिल रही है।
Samsung Fab Grab Fest: कम कीमत में मिल रहे लैपटॉप
ग्राहक गैलेक्सी बुक 4 सीरीज लैपटॉप के चुनिंदा मॉडलों पर 24% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। सैमसंग फैब ग्रैब फेस्ट Samsung.com, सैमसंग शॉप ऐप के साथ-साथ सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर लाइव है। इसके अलावा, खरीदार Samsung.com या Samsung Shop ऐप के माध्यम से दो या दो से अधिक प्रोडक्ट की खरीद पर अतिरिक्त 5% की बचत कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: सबसे कम कीमत में iPhone 15 होगा आपका, Flipkart पर मिल रहा दमदार डिस्काउंट, जानें सभी ऑफर्स
Samsung TV पर 43% तक की छूट
सैमसंग अपने फैब ग्रैब फेस्ट में सैमसंग टीवी पर 43% तक की छूट दे रहा है। मौजूदा सेल में खरीदार सैमसंग टीवी के चुनिंदा मॉडलों पर 20,000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। इनमें फ्लैगशिप Neo-QLED 8K, Neo QLED और OLED टीवी शामिल हैं। इसके अलावा सभी टीवी की खरीद पर 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी है। सैमसंग फेस्ट के दौरान टीवी पर 1 साल की अतिरिक्त वारंटी (1+1) भी दे रहा है।
ये भी पढ़ें: Amazon Great Summer Sale: वनप्लस, ऐप्पल, सैमसंग, वीवो-ओप्पो और इन स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट, जानें सभी ऑफर्स
वियरेबल्स और एक्सेसरीज पर भी दमदार डिस्काउंट
टैबलेट, वियरेबल्स और एक्सेसरीज कैटेगरी में खरीदारों को 77% तक की छूट मिलेगी। सैमसंग ने साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर, फ्रेंच-डोर रेफ्रिजरेटर और फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर जैसे अपने उपकरणों की विस्तृत सीरीज पर 48% तक की छूट की घोषणा की है। कंपनी बेस्पोक एआई पैकेज के साथ तीन या अधिक चयनित उत्पादों की खरीद पर 10% की अतिरिक्त छूट दे रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
'एप्पल' पहली बार टॉप-5 स्मार्टफोन की इस लिस्ट में हुआ शामिल, जानकर नहीं करेंगे यकीन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited