Samsung Fab Grab Fest: स्मार्टफोन, टीवी और वॉशिंग मशीन पर 75% तक डिस्काउंट, जानें सभी ऑफर्स

Samsung Fab Grab Fest: सैमसंग अपने फैब ग्रैब फेस्ट में गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस24+, गैलेक्सी एस24 सहित सैमसंग फोन पर शानदार ऑफर दे रही है। इसके अलावा ग्राहक गैलेक्सी बुक 4 सीरीज लैपटॉप के चुनिंदा मॉडलों पर 24% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

Samsung Fab Grab Fest

Samsung Fab Grab Fest Announced: सैमसंग ने अपने फैब ग्रैब फेस्ट की घोषणा कर दी है। इस सेल में सैमसंग स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप और इलेक्ट्रिकल डिवाइस पर दमदार डिस्काउंट दे रहा है। कंपनी ने एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और अन्य डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 22.5% तक कैशबैक (अधिकतम 25,000 रुपये) की घोषणा की है। फैब ग्रैब फेस्ट (Samsung Fab Grab Fest) सेल में कंपनी गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस24+, गैलेक्सी एस24 सहित सैमसंग फोन पर शानदार ऑफर दे रही है। इसके अलावा गैलेक्सी Z फोल्ड5, गैलेक्सी Z फ्लिप5, गैलेक्सी S23 FE, गैलेक्सी S21 FE, गैलेक्सी A55, गैलेक्सी A35 और गैलेक्सी A15 पर 64% तक की छूट मिल रही है।

Samsung Fab Grab Fest: कम कीमत में मिल रहे लैपटॉप

ग्राहक गैलेक्सी बुक 4 सीरीज लैपटॉप के चुनिंदा मॉडलों पर 24% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। सैमसंग फैब ग्रैब फेस्ट Samsung.com, सैमसंग शॉप ऐप के साथ-साथ सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर लाइव है। इसके अलावा, खरीदार Samsung.com या Samsung Shop ऐप के माध्यम से दो या दो से अधिक प्रोडक्ट की खरीद पर अतिरिक्त 5% की बचत कर सकते हैं।

End Of Feed