Samsung Fab Grab Fest: सस्ते में मिलेंगे महंगे फ्लैगशिप फोन और TV, जान लें सभी ऑफर्स

Samsung Fab Grab Fest 2024: सैमसंग फैब ग्रैब फेस्ट में गैलेक्सी Z सीरीज, S सीरीज, A सीरीज, M सीरीज और F सीरीज स्मार्टफोन के चुनिंदा मॉडल पर 53% तक की छूट, गैलेक्सी टैबलेट, वॉच और बड्स के चुनिंदा मॉडल पर 74% तक की छूट पा सकते हैं।

Samsung Fab Grab Fest 2024 (image-Samsung)

Samsung Fab Grab Fest 2024: इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने आज 26 सितंबर से शुरू होने वाली अपनी सबसे बड़ी फेस्टिव सेल 'फैब ग्रैब फेस्ट' की घोषणा कर दी है। इस मेगा सेल में गैलेक्सी स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, एक्सेसरीज, वियरेबल्स, स्मार्ट टेलीविजन, डिजिटल अप्लायंसेज और स्मार्ट मॉनिटर पर रोमांचक डील्स और कैशबैक की पेशकश की जाएगी। ये ऑफर सैमसंग डॉट कॉम, सैमसंग शॉप ऐप और सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।

ज्यादा खरीद पर ज्यादा फायदे

कंपनी का कहना है कि इस फेस्टिव सेल में ग्राहकों को ज्यादा खरीद पर ज्यादा फायदे मिलेंगे। ग्राहक दो या अधिक उत्पाद खरीदने पर 5% तक की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर केवल Samsung.com या Samsung Shop App के माध्यम से खरीदारी करते समय चुनिंदा स्मार्टफोन, वियरेबल्स, स्मार्ट टेलीविजन और डिजिटल अप्लायंसेज पर लागू हैं।

End Of Feed