50MP कैमरा और दो दिन बैटरी बैकअप वाला Samsung का नया फोन, कीमत बेहद कम
Samsung Galaxy A05: सैमसंग गैलेक्सी A05 6.7 इंच HD+डिस्प्ले के साथ 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट से लैस है और इसमें माली G52 जीपीयू का सपोर्ट है। फोन को जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर भी लिस्ट किए जाने की संभावना है।
Samsung Galaxy A05
Samsung Galaxy A05: स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने अपने किफायती फोन सैमसंग गैलेक्सी A05 को भारत में लॉन्च करने तैयारी कर ली है। इस फोन को हाल ही में गैलेक्सी A04 के अपग्रेडेशन के रूप में चुनिंदा देशों में लॉन्च किया गया है। ग्लोबल मार्केट में गैलेक्सी A05 मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट के साथ आता है और इसमें 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है। अब फोन की भारतीय कीमत भी सामने आ गई है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
ये भी पढ़ें: WhatsApp: अब डेस्कटॉप से भी भेज सकेंगे प्राइवेट फोटो-वीडियो, जानें कैसे करेगा काम
Samsung Galaxy A05 की कीमत
फोन को पहले सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर देखा गया है। अब डिवाइस की कीमत की जानकारी भी सामने आई है। सैमसंग गैलेक्सी A05 को ब्लैक, लाइट ग्रीन और सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। फोन का 4GB + 64GB वेरियंट क्रोमा वेबसाइट पर 12,499 रुपये में लिस्ट है। जबकि 6GB + 128GB ऑप्शन 14,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन को जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर भी लिस्ट किए जाने की संभावना है।
Samsung Galaxy A05 की स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी A05 6.7 इंच HD+डिस्प्ले के साथ 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट से लैस है और इसमें माली G52 जीपीयू का सपोर्ट है। फोन में 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 13-आधारित OneUI 5.1 पर चलता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो गैलेक्सी A05 में दो रियर कैमरा मिलते हैं। प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ शूटर मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी A05 में 5,000mAh की बैटरी और 25 वॉट फास्ट चार्जिंग मिलती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Mahakumbh 2025: AI से रखी जाएगी महाकुंभ में नजर, इतनी टाइट होगी सिक्योरिटी
Upcoming Smartphone: खत्म हुआ इंतजार! आ गई दिसंबर में लॉन्च होने वाले धाकड़ फोन की लिस्ट, बिना चूके तुरंत मार लें नजर
Amazon Black Friday Deals: अमेजन पर हो रही डिस्काउंट की बारिश, इन डील्स पर रखें खास नजर
Amazon Black Friday: इंस्टैंट डिस्काउंट, कैशबैक के साथ iPhone पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट, जानें ऑफर्स
6,999 रुपये में लॉन्च हुआ दमदार कैमरे वाला स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP कैमरा, जानें फीचर्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited