50MP कैमरा और दो दिन बैटरी बैकअप वाला Samsung का नया फोन, कीमत बेहद कम

Samsung Galaxy A05: सैमसंग गैलेक्सी A05 6.7 इंच HD+डिस्प्ले के साथ 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट से लैस है और इसमें माली G52 जीपीयू का सपोर्ट है। फोन को जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर भी लिस्ट किए जाने की संभावना है।

Samsung Galaxy A05

Samsung Galaxy A05: स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने अपने किफायती फोन सैमसंग गैलेक्सी A05 को भारत में लॉन्च करने तैयारी कर ली है। इस फोन को हाल ही में गैलेक्सी A04 के अपग्रेडेशन के रूप में चुनिंदा देशों में लॉन्च किया गया है। ग्लोबल मार्केट में गैलेक्सी A05 मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट के साथ आता है और इसमें 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है। अब फोन की भारतीय कीमत भी सामने आ गई है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Samsung Galaxy A05 की कीमत

फोन को पहले सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर देखा गया है। अब डिवाइस की कीमत की जानकारी भी सामने आई है। सैमसंग गैलेक्सी A05 को ब्लैक, लाइट ग्रीन और सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। फोन का 4GB + 64GB वेरियंट क्रोमा वेबसाइट पर 12,499 रुपये में लिस्ट है। जबकि 6GB + 128GB ऑप्शन 14,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन को जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर भी लिस्ट किए जाने की संभावना है।

Samsung Galaxy A05 की स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी A05 6.7 इंच HD+डिस्प्ले के साथ 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट से लैस है और इसमें माली G52 जीपीयू का सपोर्ट है। फोन में 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 13-आधारित OneUI 5.1 पर चलता है।

End Of Feed