Samsung ने चुपके से लॉन्च किया यह दमदार स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 9,999 रुपये
Samsung Galaxy A06 Smartphone: सैमसंग गैलेक्सी A06 में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Samsung Galaxy A06 Smartphone
Samsung Galaxy A06 Smartphone: सैमसंग ने बुधवार को भारत में अपने एक और किफायती फोन सैमसंग गैलेक्सी A06 (Samsung Galaxy A06) को लॉन्च कर दिया है। फोन 10 हजार से भी कम की शुरुआती कीमत पर आता है। इसमें 6.7 इंच HD+ स्क्रीन, मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वन UI 6 का सपोर्ट है।
Samsung Galaxy A06 की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी A06 तीन शानदार-ब्लैक, गोल्ड और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। इस कीमत पर 4GB + 64GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। वहीं 4GB + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,499 रुपये है। फोन को सैमसंग इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
मिलती है HD+ डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर
सैमसंग गैलेक्सी A06 में 6.7 इंच का HD+ PLS LCD डिस्प्ले मिलता है, डिस्प्ले के साथ 720 x1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट की पावर है, जिसे 4GB रैम और 128GB तक स्टोरेज से लैस किया गया है। स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 14 आधारित वन UI 6 पर चलता है।
डुअल रियर कैमरा सेटअप
सैमसंग गैलेक्सी A06 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है।
25W फास्ट चार्जिंग
फोन के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है, जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन में USB टाइप-C पोर्ट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। इसमें 4G कनेक्टिविटी मिलती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
AI की तैयारी वाले टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत, एक्सपर्ट्स में दूसरे नंबर पर
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
Technology News: भारत की टेक रिटेल और ड्यूरेबल मार्केट में वृद्धि, 10% उछाल के साथ यहां पहुंची मार्केट
एक महीने में ही Jio-Airtel-Vi के 1 करोड़ ग्राहक कम, BSNL ने मचाई तबाही!
भारत आ रहे यह पांच दमदार स्मार्टफोन, मार्केट में मचाएंगे तबाही! Oneplus-Realme भी लिस्ट में शामिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited