भारत में लॉन्च हुआ Samsung का सस्ता स्मार्टफोन, मिलेंगे 6 साल के OS अपडेट

Samsung Galaxy A16 5G India Launch: सैमसंग गैलेक्सी A16 5G में तीन रियर कैमरे, 5,000mAh की बैटरी और 25W चार्जिंग मिलती है। गैलेक्सी A16 5G में 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Samsung Galaxy A16 5G

Samsung Galaxy A16 5G: सैमसंग ने अपने किफायती फोन सैमसंग गैलेक्सी A16 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस किया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और छह OS अपग्रेड और छह साल के सुरक्षा अपडेट मिलने वाले हैं। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

कितनी है कीमत

सैमसंग गैलेक्सी A16 5G को ब्लू ब्लैक, गोल्ड और लाइट ग्रीन कलर ऑप्शन और दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये है। फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, अमेजन-फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा।

End Of Feed