Samsung Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G की कीमत आई सामने, ऑफर-फीचर्स भी जानें
Samsung Galaxy A55 5G, Galaxy A35 5G Price: गैलेक्सी A35 5G की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 30,999 रुपये है। टॉप एंड वेरियंट 8GB + 256GB की कीमत 33,999 रुपये है।
Samsung Galaxy A35 5G, Samsung Galaxy A55 5G
Samsung Galaxy A55 5G, Galaxy A35 5G Price: सैमसंग ने इस हफ्ते की शुरुआत में गैलेक्सी A55 5G और गैलेक्सी A35 5G फोन को लॉन्च किया है। लॉन्च के दौरान कंपनी ने फोन की कीमत की घोषणा नहीं की थी। अब कंपनी ने दोनों 5जी फोन की कीमत का खुलासा कर दिया है। बता दें कि दोनों फोन को 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6.6 इंच AMOLED डिस्प्ले से लैस किया गया है। फोन में चार साल के ओएस अपडेट और पांच साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Samsung Galaxy A55 5G, Galaxy A35 5G: भारत में कीमत
Galaxy A55 5G को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 39,999 रुपये (8GB + 128GB) है। वहीं 8GB + 256GB स्टोरेज की कीमत 42,999 रुपये और 12GB + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 45,999 रुपये है। यह फोन ऑसम आइस ब्लू और ऑसम नेवी शेड्स कलर में आता है।
वहीं गैलेक्सी A35 5G की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 30,999 रुपये है। टॉप एंड वेरियंट 8GB + 256GB की कीमत 33,999 रुपये है। इसे ऑसम लीलैक, ऑसम आइसब्लू और ऑसम नेवी में पेश किया गया है। दोनों फोन को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A55 5G, Galaxy A35 5G: स्पेसिफिकेशन
सैमसंग A सीरीज के दोनों लेटेस्ट फोन 6.6 इंच फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले से लैस हैं। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। दोनों फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी A35 में सैमसंग एक्सीनॉस 1380 प्रोसेसर और A55 में सैमसंग एक्सीनॉस 1480 प्रोसेसर मिलता है।
Samsung Galaxy A55 5G, Galaxy A35 5G: कैमरा और बैटरी क्षमता
सैमसंग गैलेक्सी A55 5जी में 50MP+12MP+5MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी A35 5जी में 50MP+8MP+5MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। सैमसंग के दोनों स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी पैक की गई है। इसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग मिलती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited