Samsung Galaxy A55: सैमसंग गैलेक्सी A35 और A55 स्मार्टफोन की डिटेल हुईं लीक, जानें कैसा होगा डिजाइन
Samsung Galaxy A55, Samsung Galaxy A35: गैलेक्सी A55 की लाइव तस्वीरें हाल ही में सामने आईं, जिससे पता चला कि फोन में मेटालिक फ्रेम के साथ सैमसंग का नया आइलैंड डिजाइन होगा।
Samsung Galaxy A55, Samsung Galaxy A35: सैमसंग इस साल गैलेक्सी ए35 और गैलेक्सी ए55 मॉडल के साथ अपनी मिड-रेंज गैलेक्सी ए लाइनअप बढ़ाने वाली है। अपकमिंग फोन सैमसंग के पोर्टफोलियो में गैलेक्सी ए15 और गैलेक्सी ए25 से थोड़ा ज्यादा अपडेटेड होंगे। नई लीक हुई फोटो से दोनों फोनो के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है जिसमें फोन की डिजाइन कैसे होगी उसके बारे में पता चलता है। गैलेक्सी A55 की लाइव तस्वीरें हाल ही में सामने आईं, जिससे पता चला कि फोन में मेटालिक फ्रेम के साथ सैमसंग का नया आइलैंड डिजाइन होगा।
कैसा दिखाई देगा फ्रेम
लीक हुई तस्वीरें में A55 स्मार्टफोन के पावर और वॉल्यूम बटन के चारों ओर थोड़ा उभरा हुआ फ्रेम दिखाई देता है। आइलैंड डिज़ाइन को पहली बार पिछले साल के अंत में लॉन्च किए गए गैलेक्सी ए15 और ए25 मॉडल में पेश किया गया था। पिछले महीने लीक हुए रेंडर्स अपकमिंग A35 और A55 के नए डिज़ाइन को भी दिखाता है। जबकि A55 की बॉडी मेटल की लगती है जबकि A35 कम कीमत में आ सके इसके प्लास्टिक के विकल्प के साथ जा सकता है।
जल्द लॉन्च होने की उम्मीद
सैमसंग गैलेक्सी ए35 और ए55 के आधिकारिक लॉन्च कभी भी की जा सकती है। फोन को कोरिया और चीन की एजेंसियों द्वारा पहले ही प्रमाणित किया जा चुका है। नए A-सीरीज़ मॉडल के अलावा, गैलेक्सी C55 नामक एक डिवाइस को चीन में TENAA द्वारा प्रमाणित किया गया था, जिसमें एक समान रियर कैमरा हाउसिंग लेकिन थोड़ा अलग डिज़ाइन था।
गैलेक्सी A35 और A55 सैमसंग को मिड-रेंज स्मार्टफोन बाजार में प्रतिस्पर्धा करने के लिए नए विकल्प देंगे । कंपनी ने अभी फरवरी में अपनी नई हाई-एंड गैलेक्सी S24 सीरीज़ लॉन्च की है। A35 और A55 के लिए प्राइस क्या होगी और कब तक बाजार में आएंगे इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन 2024 तक अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को पूरा करने के उद्देश्य से विनियामक बाधाएं दूर होने के साथ, सैमसंग संभवतः नए फोन की घोषणा करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited