Samsung Galaxy A55: सैमसंग गैलेक्सी A35 और A55 स्मार्टफोन की डिटेल हुईं लीक, जानें कैसा होगा डिजाइन

Samsung Galaxy A55, Samsung Galaxy A35: गैलेक्सी A55 की लाइव तस्वीरें हाल ही में सामने आईं, जिससे पता चला कि फोन में मेटालिक फ्रेम के साथ सैमसंग का नया आइलैंड डिजाइन होगा।

Samsung Galaxy A55, Samsung Galaxy A35: सैमसंग इस साल गैलेक्सी ए35 और गैलेक्सी ए55 मॉडल के साथ अपनी मिड-रेंज गैलेक्सी ए लाइनअप बढ़ाने वाली है। अपकमिंग फोन सैमसंग के पोर्टफोलियो में गैलेक्सी ए15 और गैलेक्सी ए25 से थोड़ा ज्यादा अपडेटेड होंगे। नई लीक हुई फोटो से दोनों फोनो के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है जिसमें फोन की डिजाइन कैसे होगी उसके बारे में पता चलता है। गैलेक्सी A55 की लाइव तस्वीरें हाल ही में सामने आईं, जिससे पता चला कि फोन में मेटालिक फ्रेम के साथ सैमसंग का नया आइलैंड डिजाइन होगा।

कैसा दिखाई देगा फ्रेम

लीक हुई तस्वीरें में A55 स्मार्टफोन के पावर और वॉल्यूम बटन के चारों ओर थोड़ा उभरा हुआ फ्रेम दिखाई देता है। आइलैंड डिज़ाइन को पहली बार पिछले साल के अंत में लॉन्च किए गए गैलेक्सी ए15 और ए25 मॉडल में पेश किया गया था। पिछले महीने लीक हुए रेंडर्स अपकमिंग A35 और A55 के नए डिज़ाइन को भी दिखाता है। जबकि A55 की बॉडी मेटल की लगती है जबकि A35 कम कीमत में आ सके इसके प्लास्टिक के विकल्प के साथ जा सकता है।

End Of Feed