Samsung यूजर्स की मौज! पुरानें स्मार्टफोन को मिलेगा Galaxy AI का सपोर्ट, कहीं आपका फोन तो नहीं शामिल

Samsung Galaxy AI For Older Smartphones: पूराने सैमसंग स्मार्टफोन में फ्लेक्स कैमकॉर्डर और ऑटो जूम फीचर, इंस्टेंट स्लोमो फीचर, पोर्ट्रेट स्टूडियो, लाइव इफेक्ट, स्केच टू इमेज और मोशन क्लिपर जैसे फीचर्स देखने मिल सकते हैं।

Samsung Galaxy AI

Samsung Galaxy AI For Older Smartphones: यदि आप सैमसंग यूजर्स हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी अपने पुराने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स की सुविधा दे सकती है। सैमसंग ने अपने कम्युनिटी फोरम में घोषणा की कि वह गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और फ्लिप 6 के साथ पेश किए गए नए फीचर्स को अन्य गैलेक्सी स्मार्टफोन्स में भी ला रहा है, जिसमें गैलेक्सी S23 सीरीज, गैलेक्सी Z फ्लिप 5 और फोल्ड 5 और पुराने मॉडल शामिल हैं।

पुराने मॉडल को मिलेंगे ये एआई फीचर्स

कंपनी ने कहा कि गैलेक्सी एआई के तहत यूजर्स को पोर्ट्रेट स्टूडियो, स्केच टू इमेज और ओवरले ट्रांसलेशन जैसे गैलेक्सी AI फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विस को सैमसंग गैलेक्सी एआई नाम दिया गया है। सैमसंग यूजर्स को फ्लेक्स कैमकॉर्डर और ऑटो जूम फीचर जैसी सुविधाएं मिल सकती है। इसके अलावा, इंस्टेंट स्लोमो फीचर, पोर्ट्रेट स्टूडियो, लाइव इफेक्ट, स्केच टू इमेज और मोशन क्लिपर जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

End Of Feed