भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Book 4 Ultra, एआई चिप से साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, जानें कीमत
Samsung Galaxy Book 4 Ultra Launched In India: सैमसंग गैलेक्सी बुक 4, 32GB और 16GB मेमोरी वैरिएंट में आता है। सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 में 140W एडाप्टर यूएसबी-सी केबल के साथ आता है, जो केवल 30 मिनट में बैटरी लाइफ को 55 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। लैपटॉप में एआई फीचर्स भी मिलते हैं।
Samsung Galaxy Book 4 Ultra (image-Samsung India)
मुख्य बातें
- डायनैमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले
- सुपरचार्ज्ड इंटेल कोर अल्ट्रा 9/7 प्रोसेसर
- लैपटॉप में 140W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट
Samsung Galaxy Book 4 Ultra Launched In India: भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने अपने सबसे पावरफुल लैपटॉप, गैलेक्सी बुक 4 अल्ट्रा को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप दमदार प्रोसेसर और एआई टेक्नोलॉजी से लैस है। गैलेक्सी बुक 4 अल्ट्रा विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम और 1TB तक की स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस में टचस्क्रीन और डायनैमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Samsung Galaxy Book 4 Ultra: स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी बुक 4 अल्ट्रा मूनस्टोन ग्रे फिनिश और 16 इंच के डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले टचस्क्रीन इंटरफेस से लैस है। डिस्प्ले में 3K सुपर-रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। गैलेक्सी बुक4 अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ लाइटवेट है। लैपटॉप के साथ 16 जीबी और 32 जीबी रैम का ऑप्शन मिलता है।
गैलेक्सी बुक4 अल्ट्रा में नया सुपरचार्ज्ड इंटेल कोर अल्ट्रा 9/7 प्रोसेसर है। इसके साथ एआई का भी सपोर्ट है। नया इंटेल एनपीयू गैलेक्सी बुक 3 अल्ट्रा की तुलना में 10% अधिक सीपीयू और 13% अधिक जीपीयू परफॉर्मेंस के साथ 2.3 गुना फास्ट है। एनवीडिया टेंसरआरटी एआई-संचालित टूल्स से आप सेकंडों में साधारण टेक्स्ट की मदद से आश्चर्यजनक तस्वीरों में बदल सकते हैं। एनवीडिया डीएलएसएस टेक्नोलॉजी की मदद से 300 से अधिक आरटीएक्स एआई गेम का सपोर्ट मिलता है।
Samsung Galaxy Book 4 Ultra: बैटरी और कनेक्टिविटी
कंपनी का कहना है कि सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 के साथ लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 में 140W एडाप्टर यूएसबी-सी केबल के साथ आता है, जो केवल 30 मिनट में बैटरी लाइफ को 55 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। इसमें सभी जरूरी पोर्ट्स और कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं।
Samsung Galaxy Book 4 Ultra: कीमत
सैमसंग गैलेक्सी बुक 4, 32GB और 16GB मेमोरी वैरिएंट में आता है। यह कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर 233,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited