7,999 रुपये में लॉन्च हुआ Samsung का नया स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP कैमरा और HD+ डिस्प्ले

Samsung Galaxy F05 Launched in India: सैमसंग गैलेक्सी F05 में 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले, 12nm वाला मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर, 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। फोन में डुअल 4G सिम का भी सपोर्ट है।

Samsung Galaxy F05

Samsung Galaxy F05 (image-Samsung)

Samsung Galaxy F05 Launched in India: सैमसंग ने अपने सबसे सस्ते फोन सैमसंग गैलेक्सी F05 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन 8,000 से भी कम कीमत में आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है। Samsung Galaxy F05 में 8 मेगापिक्सल के सेल्फी शूटर और 64GB तक की स्टोरेज मिलती है। हालांकि, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy F05 Price: भारत में कीमत

Samsung Galaxy F05 को Twilight Blue कलर में पेश किया गया है। यह सिंगल स्टोरेज (4GB रैम + 64GB स्टोरेज) में आता है। फोन की कीमत 7,999 रुपये है। इसे 20 सितंबर से फ्लिपकार्ट, सैमसंग इंडिया की वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

मिलती है HD+ डिस्प्ले

फोन में बड़ी 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में वन UI कोर 6.0 के साथ Android 14 मिलता है, कंपनी फोन के साथ दो साल के ओएस अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलने वाले हैं। इसमें 12nm वाला मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 4GB तक रैम मिलती है।

50MP प्राइमरी कैमरा

फोन के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। रियर में एलईडी फ्लैश भी है।

5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग

Samsung Galaxy F05 को 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग से लैस किया गया है। इसमें USB टाइप-C की 25W फास्ट चार्जिंग और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.3, GPS और डुअल सिम का सपोर्ट है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited