7,999 रुपये में लॉन्च हुआ Samsung का नया स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP कैमरा और HD+ डिस्प्ले

Samsung Galaxy F05 Launched in India: सैमसंग गैलेक्सी F05 में 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले, 12nm वाला मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर, 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। फोन में डुअल 4G सिम का भी सपोर्ट है।

Samsung Galaxy F05 (image-Samsung)

Samsung Galaxy F05 Launched in India: सैमसंग ने अपने सबसे सस्ते फोन सैमसंग गैलेक्सी F05 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन 8,000 से भी कम कीमत में आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है। Samsung Galaxy F05 में 8 मेगापिक्सल के सेल्फी शूटर और 64GB तक की स्टोरेज मिलती है। हालांकि, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy F05 Price: भारत में कीमत

Samsung Galaxy F05 को Twilight Blue कलर में पेश किया गया है। यह सिंगल स्टोरेज (4GB रैम + 64GB स्टोरेज) में आता है। फोन की कीमत 7,999 रुपये है। इसे 20 सितंबर से फ्लिपकार्ट, सैमसंग इंडिया की वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
End Of Feed