लॉन्च से पहले Samsung Galaxy F15 5G की कीमत आई सामने, दमदार डिस्प्ले से होगा लैस

Samsung Galaxy F15 5G Set To Launch In India: फोन को सुपर एमोलेड डिस्प्ले से लैस किया जाएगा, जो इस कीमत पर आने वाला सबसे सस्ता सुपर एमोलेड डिस्प्ले वाला फोन होगा। इसके अलावा, आगामी गैलेक्सी F15 5G ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट से लैस होगा।

Samsung Galaxy F15 5G

Samsung Galaxy F15 5G Set To Launch In India: सैमसंग अपने दो किफायती फोन सैमसंग गैलेक्सी एफ 15 5जी (Samsung Galaxy F15 5G) और गैलेक्सी एम 14 4जी (Galaxy M14 4G) को भारत में 4 मार्च को लॉन्च करने वाली है। इन दोनों फोन को कम कीमत में दमदार डिस्प्ले से लैस किया जाएगा। सैमसंग ने यह भी पुष्टि की है कि किफायती हैंडसेट सुपर एमोलेड स्क्रीन से लैस होंगे। अब लॉन्च से पहले ही सैमसंग गैलेक्सी F15 5G और गैलेक्सी M14 4G दोनों की कीमत ऑनलाइन सामने आ गई है।

Samsung Galaxy F15 5G: कीमत

कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी एफ 15 5जी की माइक्रो साइट को लाइव कर दिया है। माइक्रो साइट के अनुसार, फोन को 12 हजार से कम कीमत में पेश किया जाएगा। वहीं टिपस्टर अभिषेक यादव (@yअभिषेक) ने भारत में गैलेक्सी M14 4G की कीमत की जानकारी दी है। इस फोन को 9,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया जाएगा।

Samsung Galaxy F15 5G: मिलेगी दमदार डिस्प्ले

सैमसंग ने पहले घोषणा की थी कि गैलेक्सी F15 5G 4 मार्च से खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट पर इस माइक्रो साइट पर फोन की जानकारी भी डिस्प्ले की गई है। कंपनी के अनुसार, फोन को सुपर एमोलेड डिस्प्ले से लैस किया जाएगा, जो इस कीमत पर आने वाला सबसे सस्ता सुपर एमोलेड डिस्प्ले वाला फोन होगा। इसके अलावा, आगामी गैलेक्सी F15 5G ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट से लैस होगा। कंपनी के टीजर के अनुसार, फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

End Of Feed