Samsung Galaxy F15 5G: भारत का सबसे सस्ता सुपर AMOLED डिस्प्ले वाला फोन, दो दिन चलेगी बैटरी

Samsung Galaxy F15 5G Price, Specification: फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में वॉयस फोकस फीचर भी है, जो यूजर्स को भीड़-भाड़ वाली जगह में कॉल पर बात करने में मदद करता है।

Samsung Galaxy F15 5G

Samsung Galaxy F15 5G launched in india: स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने अपने सबसे किफायती सुपर एमोलेड डिस्प्ले वाले 5G फोन सैमसंग गैलेक्सी एफ 15 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ के साथ पेश किया गया है। फोन में दो दिन बैकअप वाली बड़ी बैटरी और डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में वॉयस फोकस फीचर भी है। फोन के साथ कंपनी 4 साल के एंड्रॉयड अपडेट देने वाली है। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Samsung Galaxy F15 5G: कीमत

गैलेक्सी F15 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन 4GB रैम + 128GB और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज में पेश किया गया है। बेस वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये और हाई एंड वेरियंट की कीमत 14,499 रुपये है। फोन ऐश ब्लैक, ग्रूवी वॉयलेट और जैजी ग्रीन तीन कलर ऑप्शन में आता है। इसकी प्रारंभिक बिक्री आज शाम 7:00 बजे से फ्लिपकार्ट से होगी।

Samsung Galaxy F15 5G: स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एफ15 5जी एंड्रॉयड 14 आधारित वन यूआई 5 के साथ आता है। कंपनी इसके साथ 4 साल के एंड्रॉयड अपडेट और पांच साल तक सुरक्षा अपडेट भी देने वाली है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले के बीच में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है। फोन को ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट से लैस किया गया है, जो 6GB तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज के साथ आता है। जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन में वॉयस फोकस फीचर भी है, जो यूजर्स को भीड़-भाड़ वाली जगह में कॉल पर बात करने में मदद करता है।
End Of Feed