Samsung Galaxy F15 5G Vs Redmi 13C 5G: दो किफायती 5G स्मार्टफोन, कौन किस पर भारी, जानें सभी डीटेल्स

Samsung Galaxy F15 5G Vs Redmi 13C 5G: गैलेक्सी F15 में 6.6 इंच फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। वहीं रेडमी 13 सी 5जी में 6.74 इंच डॉट ड्रॉप डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। दोनों फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5जी प्रोसेसर मिलता है।

Samsung Galaxy F15 5G Vs Redmi 13C 5G

Samsung Galaxy F15 5G Vs Redmi 13C 5G

Samsung Galaxy F15 5G Vs Redmi 13C 5G: सैमसंग ने 4 मार्च यानी कल ही भारत में अपने किफायती 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी F15 को भारत में लॉन्च कर दिया है। 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाले इस फोन में कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। जिसमें सुपर AMOLED डिस्प्ले, चार साल तक के ओएस अपडेट मिलते हैं। इसी कीमत पर Redmi 13C 5G भी आता है। दोनों फोन किफायती कीमत में अच्छे ऑप्शन में से एक हैं। यदि आप 12 हजार में 5G फोन खोज रहे हैं और इन दोनों फोन में से कन्फ्यूज हैं तो यह खबर आपके लिए है।

Samsung Galaxy F15 5G Vs Redmi 13C 5G: कीमत

गैलेक्सी F15 दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी कीमत 12,999 रुपये (4GB+128GB) और 14,499 रुपये (6GB+128GB) है। वहीं रेडमी 13 सी 5जी तीन स्टोरेज में आता है। इसकी कीमत 10,999 रुपये (4GB+128GB), 12,499 रुपये (6GB+128GB), 14,499 रुपये (8GB+256GB) है।

Samsung Galaxy F15 5G Vs Redmi 13C 5G: डिस्प्ले और प्रोसेसर

गैलेक्सी F15 में 6.6 इंच फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। वहीं रेडमी 13 सी 5जी में 6.74 इंच डॉट ड्रॉप डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। दोनों फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5जी प्रोसेसर मिलता है। रैम की बात करें तो गैलेक्सी F15 में 6 जीबी तक रैम मिलता है। वहीं रेडमी फोन में 8 जीबी तक रैम का सपोर्ट है। गैलेक्सी F15-एंड्रॉयड 14 जबकि रेडमी 13 सी एंड्रॉयड 13 के साथ आता है।

Samsung Galaxy F15 5G Vs Redmi 13C 5G: कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी F15 में 50MP मुख्य कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड, 2MP मैक्रो और 13MP फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं रेडमी 13 सी में

50MP AI मुख्य कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है। दोनों फोन में एलईडी फ्लैश का सपोर्ट है।

Samsung Galaxy F15 5G Vs Redmi 13C 5G: बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी F15 में 6000mAh बैटरी पैक की गई है। इसमें 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। वहीं रेडमी फोन में 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। दोनों फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ, जीपीएस और डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy F15 5G Vs Redmi 13C 5G: कौन किस पर भारी

सैमसंग गैलेक्सी F15 में 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट और 4 साल के एंड्रॉयड अपडेट मिलने वाले हैं। जबकि रेडमी 2 साल के ही एंड्रॉयड अपडेट ऑफर करता है। इसके अलावा सैमसंग फोन में दमदार डिस्प्ले और बड़ी बैटरी लाइफ का सपोर्ट है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited