Samsung Galaxy F15 5G Vs Redmi 13C 5G: दो किफायती 5G स्मार्टफोन, कौन किस पर भारी, जानें सभी डीटेल्स

Samsung Galaxy F15 5G Vs Redmi 13C 5G: गैलेक्सी F15 में 6.6 इंच फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। वहीं रेडमी 13 सी 5जी में 6.74 इंच डॉट ड्रॉप डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। दोनों फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5जी प्रोसेसर मिलता है।

Samsung Galaxy F15 5G Vs Redmi 13C 5G

Samsung Galaxy F15 5G Vs Redmi 13C 5G: सैमसंग ने 4 मार्च यानी कल ही भारत में अपने किफायती 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी F15 को भारत में लॉन्च कर दिया है। 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाले इस फोन में कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। जिसमें सुपर AMOLED डिस्प्ले, चार साल तक के ओएस अपडेट मिलते हैं। इसी कीमत पर Redmi 13C 5G भी आता है। दोनों फोन किफायती कीमत में अच्छे ऑप्शन में से एक हैं। यदि आप 12 हजार में 5G फोन खोज रहे हैं और इन दोनों फोन में से कन्फ्यूज हैं तो यह खबर आपके लिए है।

Samsung Galaxy F15 5G Vs Redmi 13C 5G: कीमत

गैलेक्सी F15 दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी कीमत 12,999 रुपये (4GB+128GB) और 14,499 रुपये (6GB+128GB) है। वहीं रेडमी 13 सी 5जी तीन स्टोरेज में आता है। इसकी कीमत 10,999 रुपये (4GB+128GB), 12,499 रुपये (6GB+128GB), 14,499 रुपये (8GB+256GB) है।

Samsung Galaxy F15 5G Vs Redmi 13C 5G: डिस्प्ले और प्रोसेसर

गैलेक्सी F15 में 6.6 इंच फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। वहीं रेडमी 13 सी 5जी में 6.74 इंच डॉट ड्रॉप डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। दोनों फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5जी प्रोसेसर मिलता है। रैम की बात करें तो गैलेक्सी F15 में 6 जीबी तक रैम मिलता है। वहीं रेडमी फोन में 8 जीबी तक रैम का सपोर्ट है। गैलेक्सी F15-एंड्रॉयड 14 जबकि रेडमी 13 सी एंड्रॉयड 13 के साथ आता है।

End Of Feed