50MP सेल्फी कैमरे वाला सैमसंग का खूबसूरत 5G फोन, भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Samsung Galaxy F55 5G Launched In India: सैमसंग गैलेक्सी F55 5G में 6.55 इंच सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले मिलता है, डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट, 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

Samsung Galaxy F55 5G (Image-Samsung)

Samsung Galaxy F55 5G Launched In India: सैमसंग ने 27 मई, सोमवार को अपने खूबसूरत फोन गैलेक्सी एफ55 5जी (Samsung Galaxy F55 5G) को भारत में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिप से लैस है। फोन को वेगन लेदर फिनिश के साथ पेश किया गया है। गैलेक्सी एफ55 5जी में 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Samsung Galaxy F55 5G: कीमत

सैमसंग गैलेक्सी F55 5G को दो कलर ऑप्शन- एप्रीकॉट क्रश और राइसिन ब्लैक में पेश किया गया है। फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 8GB + 128GB ऑप्शन की भारत में कीमत 26,999 रुपये है। वहीं 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 29,999 रुपये और 32,999 रुपये है। फोन को 27 मई से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy F55 5G Specifications: स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी F55 5G में 6.55 इंच सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले मिलता है, डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट, 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
End Of Feed