गर्दा उड़ाने आ रहा Samsung का नया 5G फोन, डिजाइन ऐसा कि दीवाना बना दे!

Samsung Galaxy F55 5G: सैमसंग के गैलेक्सी सी55 में 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट, 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है।

Samsung Galaxy F55 5G

Samsung Galaxy F55 5G

Samsung Galaxy F55 5G: सैमसंग ने अपने नए मिड रेंज फोन गैलेक्सी एफ 55 5जी (Galaxy F55 5G) को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को इसी हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर कंपनी ने लॉन्चिंग माइक्रो साइट को भी लाइव कर दिया है। गैलेक्सी F55 के स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC से लैस होने की उम्मीद है। इसमें 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Flipkart Big Saving Days: फ्लिपकार्ट की लूट सेल, भारी डिस्काउंट में मिलेंगे Samsung और iPhone

Samsung Galaxy F55 5G Price: कितनी होगी कीमत

एक्स पर टिपस्टर अभिषेक यादव (@yअभिषेकएचडी) ने दावा किया कि गैलेक्सी एफ55 भारत में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वर्जन के लिए 26,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च होगा। वहीं इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपये बताई गई है। फोन को Flipkart, Samsung.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध किया जाएगा। कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है।

Samsung Galaxy F55 5G Specifications: शानदार डिस्प्ले और चिपसेट मिलेगा

दावा किया जा रहा है कि गैलेक्सी F55 5G को गैलेक्सी C55 के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन को पहले ही चीन में लॉन्च किया गया है। सैमसंग के गैलेक्सी सी55 में 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट, 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है।

ये भी पढ़ें: Google Play Store: गूगल लाया कमाल की जुगाड़, एक साथ दो ऐप डाउनलोड करना होगा आसान

Samsung Galaxy F55 5G Camera, Battery: कैमरा और बैटरी

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिल सकती है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited