गर्दा उड़ाने आ रहा Samsung का नया 5G फोन, डिजाइन ऐसा कि दीवाना बना दे!

Samsung Galaxy F55 5G: सैमसंग के गैलेक्सी सी55 में 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट, 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है।

Samsung Galaxy F55 5G

Samsung Galaxy F55 5G: सैमसंग ने अपने नए मिड रेंज फोन गैलेक्सी एफ 55 5जी (Galaxy F55 5G) को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को इसी हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर कंपनी ने लॉन्चिंग माइक्रो साइट को भी लाइव कर दिया है। गैलेक्सी F55 के स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC से लैस होने की उम्मीद है। इसमें 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।

Samsung Galaxy F55 5G Price: कितनी होगी कीमत

एक्स पर टिपस्टर अभिषेक यादव (@yअभिषेकएचडी) ने दावा किया कि गैलेक्सी एफ55 भारत में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वर्जन के लिए 26,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च होगा। वहीं इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपये बताई गई है। फोन को Flipkart, Samsung.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध किया जाएगा। कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है।

Samsung Galaxy F55 5G Specifications: शानदार डिस्प्ले और चिपसेट मिलेगा

दावा किया जा रहा है कि गैलेक्सी F55 5G को गैलेक्सी C55 के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन को पहले ही चीन में लॉन्च किया गया है। सैमसंग के गैलेक्सी सी55 में 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट, 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है।

End Of Feed