सैमसंग ने भारत में लॉन्च की किफायती फिटनेस ट्रैकर Galaxy Fit 3, कई शानदार फीचर्स से है लैस

Samsung Galaxy Fit 3 Launched In India: सैमसंग गैलेक्सी फिट 3 में कई सारे फिटनेस फीचर्स का सपोर्ट है। इसमें एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरो सेंसर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और लाइट सेंसर का सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy Fit 3

Samsung Galaxy Fit 3 Launched In India: टेक दिग्गज सैमसंग ने भारत में अपनी किफायती फिटनेस ट्रैकर स्मार्टवॉच सैमसंग गैलेक्सी फिट 3 (Samsung Galaxy Fit 3) को लॉन्च कर दिया है। फिटनेस ट्रैकर को 1.6 इंच डिस्प्ले, 3 दिन तक बैटरी लाइफ और शानदार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। गैलेक्सी फिट 3 के साथ SOS और फॉल डिटेक्शन की सुविधा मिलती है। गैलेक्सी फिट 3 में एल्यूमीनियम बिल्ट मिलता है और यह 100 से ज्यादा प्री-लोडेड वॉच फेस के साथ आता है। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Samsung Galaxy Fit 3: कीमत और कलर ऑप्शन

भारत में गैलेक्सी फिट 3 को तीन शानदार कलर- ग्रे, सिल्वर और पिंक गोल्ड में पेश किया गया है। इसकी कीमत 4,999 रुपये है और इसे सैमसंग वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन ई कॉमर्स साइट से खरीदा जा सकेगा।

End Of Feed