Samsung Galaxy M14: शाओमी, रेडमी सबके उड़ेंगे होश, Samsung लाया नया सस्ता 5G फोन

Samsung Galaxy M14 Launched: सैमसंग ने अपने नए 5G फोन गैलेक्सी M14 (Samsung Galaxy M14) को भारत में लॉन्च हो गया है। ये सैमसंग का बजट रेंज में नया 5G फोन है।

Samsung Galaxy M14

Samsung Galaxy M14 Launched: सैमसंग ने अपने नए 5G फोन गैलेक्सी M14 (Samsung Galaxy M14) को भारत में लॉन्च हो गया है। ये सैमसंग का बजट रेंज में नया 5G फोन है। गैलेक्सी एम14 को गैलेक्सी एम13 के अपग्रेडेशन के तौर पर लाया गया है। इस फोन को पहले यूरोपीय बाजार में लाया गया था और अब इसे भारतीय मार्केट में पेश किया गया है। फोन को भारत में 5nm Exynos 1330 प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज में पेश किया गया है। फोन के साथ 6.6 इंच का डिस्प्ले पैनल और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

संबंधित खबरें

Samsung Galaxy M14 5G की कीमत

संबंधित खबरें

सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी को ब्लू, डार्क ब्लू और सिल्वर कलर में पेश किया गया है। फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 13,490 रुपये और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। फोन को 21 अप्रैल से सैमसंग की वेबसाइट, अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed