Samsung Galaxy M14: शाओमी, रेडमी सबके उड़ेंगे होश, Samsung लाया नया सस्ता 5G फोन
Samsung Galaxy M14 Launched: सैमसंग ने अपने नए 5G फोन गैलेक्सी M14 (Samsung Galaxy M14) को भारत में लॉन्च हो गया है। ये सैमसंग का बजट रेंज में नया 5G फोन है।
Samsung Galaxy M14
Samsung Galaxy M14 Launched: सैमसंग ने अपने नए 5G फोन गैलेक्सी M14 (Samsung Galaxy M14) को भारत में लॉन्च हो गया है। ये सैमसंग का बजट रेंज में नया 5G फोन है। गैलेक्सी एम14 को गैलेक्सी एम13 के अपग्रेडेशन के तौर पर लाया गया है। इस फोन को पहले यूरोपीय बाजार में लाया गया था और अब इसे भारतीय मार्केट में पेश किया गया है। फोन को भारत में 5nm Exynos 1330 प्रोसेसर और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज में पेश किया गया है। फोन के साथ 6.6 इंच का डिस्प्ले पैनल और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
Samsung Galaxy M14 5G की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी को ब्लू, डार्क ब्लू और सिल्वर कलर में पेश किया गया है। फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 13,490 रुपये और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। फोन को 21 अप्रैल से सैमसंग की वेबसाइट, अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy M14 5G का डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस पीएलएस एलसीडी डिस्प्ले पैनल है, जो (2,408 x 1,080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में ऑक्टा कोर Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5 मिलता है। फोन में 128GB स्टोरेज के साथ 4GB और 6GB रैम ऑप्शन मिलता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Samsung Galaxy M14 5G की बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, इसके साथ 25 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। हालांकि, फोन में बॉक्स के साथ चार्जर नहीं मिलेगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, NFC और GPS के साथ USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।
Samsung Galaxy M14 5G का कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें f/1.8 अपर्चर और PDAF के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। फोन में मैक्रो और डेप्थ शॉट्स के लिए दो 2 मेगापिक्सल सेंसर से लैस किया गया है। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन के साथ 1080p रिजॉल्यूशन तक के वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited