Samsung ने लॉन्च किया 50MP सेल्फी कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन, कीमत 20 हजार से भी कम

Samsung Galaxy M55s 5G: सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G में 6.7 इंच की फुल-एचडी+ sAMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। फोन में दमदार कैमरा और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy M55s 5G

Samsung Galaxy M55s 5G

Samsung Galaxy M55s 5G: सैमसंग ने दिवाली सेल से पहले अपने दमदार सेल्फी कैमरे वाले फोन सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 50MP सेल्फी कैमरे और 50MP रियर कैमरे से लैस किया गया है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस का भी सपोर्ट मिलता है। इसमें 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और फुल-एचडी+ sAMOLED डिस्प्ले मिलती है।

Samsung Galaxy M55s 5G Price in india: कितनी है कीमत

सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन दो शानदार कलर- कोरल ग्रीन और थंडर ब्लैक में आता है। इसमें दो स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। 8GB + 128GB की कीमत 19,999 रुपये और 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। इसे कल (26 सितंबर) से अमेजन, सैमसंग इंडिया की वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: Flipkart-Amazon पर आधी कीमत में मिलेंगे ये दमदार कैमरा फोन, फेस्टिवल सेल में पहले बना लें लिस्ट

Samsung Galaxy M55s 5G Specs: sAMOLED डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर

सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G में 6.7 इंच की फुल-एचडी+ sAMOLED डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और (1080×2400p) रिजॉल्यूशन मिलता है। डिस्प्ले में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी है।

फोन में हाइब्रिड डुअल-सिम (नैनो + नैनो या माइक्रोएसडी कार्ड), टाइप-सी पोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट, 8GB वर्चुअल रैम सहित 16GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है।

दमदार है कैमरा

गैलेक्सी M55s 5G में 50MP (OIS) नो शेक कैमरा है, जो हाई-रिजॉल्यूशन और शेक-फ्री वीडियो और फोटो शूट कर सकता है। इसमें नाइटोग्राफी फीचर भी है। गैलेक्सी M55s 5G में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। गैलेक्सी M55s 5G का कैमरा इमेज क्लिपर, ऑब्जेक्ट इरेजर और डुअल रिकॉर्डिंग जैसी फीचर्स के साथ आता है, जो ब्लॉगर्स को रियर और फ्रंट कैमरे का एक साथ उपयोग करके वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है।

बैटरी और फास्ट चार्जिंग

सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G में 5,000mAh की बैटरी और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन का वजन 180 ग्राम है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited