Samsung ने लॉन्च किया 50MP सेल्फी कैमरे वाला 5G स्मार्टफोन, कीमत 20 हजार से भी कम

Samsung Galaxy M55s 5G: सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G में 6.7 इंच की फुल-एचडी+ sAMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। फोन में दमदार कैमरा और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy M55s 5G

Samsung Galaxy M55s 5G: सैमसंग ने दिवाली सेल से पहले अपने दमदार सेल्फी कैमरे वाले फोन सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 50MP सेल्फी कैमरे और 50MP रियर कैमरे से लैस किया गया है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस का भी सपोर्ट मिलता है। इसमें 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और फुल-एचडी+ sAMOLED डिस्प्ले मिलती है।

Samsung Galaxy M55s 5G Price in india: कितनी है कीमत

सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन दो शानदार कलर- कोरल ग्रीन और थंडर ब्लैक में आता है। इसमें दो स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। 8GB + 128GB की कीमत 19,999 रुपये और 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। इसे कल (26 सितंबर) से अमेजन, सैमसंग इंडिया की वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

End Of Feed