भारत में लॉन्च हुई Samsung Galaxy Ring, कीमत 38,999 रुपये, जानें खासियत

samsung galaxy ring launched in india: गैलेक्सी रिंग को सैमसंग हेल्थ ऐप के साथ पेयर किया जा सकता है। इसमें फीमेल हेल्थ के लिए भी अलग से फीचर्स मिलते हैं। यह आपकी नींद को भी ट्रैक कर सकती है और आपको अच्छी नींद के लिए नींद के पैटर्न को समझने और स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देने के लिए एआई एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है।

Samsung Galaxy Ring.

Samsung Galaxy Ring: सैमसंग गैलेक्सी रिंग भारत में लॉन्च हो गई है। इस स्मार्ट रिंग को ऑप्टिकल बायो-सिग्नल सेंसर, तापमान सेंसर और एक्सेलेरोमीटर जैसे सेंसर से लैस किया गया है। यह सैमसंग हेल्थ ऐप के साथ काम करता है। इसमें IP68 वाटर और डस्ट-रेसिस्टेंट रेटिंग और सात दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

Samsung Galaxy Ring Price: कितनी है कीमत

सैमसंग गैलेक्सी रिंग को भारत में 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। यह तीन शानदार- टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम गोल्ड कलर में आती है। स्मार्ट रिंग को सैमसंग डॉट कॉम , चुनिंदा रिटेल स्टोर, अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
End Of Feed