भारत में लॉन्च होगी Samsung Galaxy Ring, कंपनी ने कर दी घोषणा, प्री-रिजर्व के लिए उपलब्ध

Samsung Galaxy Ring: कंपनी का कहना है कि गैलेक्सी रिंग को गैलेक्सी एआई से भी लैस किया है ताकि हेल्थ रिपोर्ट को तैयार किया जा सके। यह रिंग स्वास्थ्य मीट्रिक जैसे नींद, एक्टिविटी, सोते समय हार्ट रेट और जागते समय हार्ट रेट को मॉनिटर करने के अलावा अन्य एक्टिविटी को भी ट्रैक कर सकता है।

Samsung Galaxy Ring

Samsung Galaxy Ring: सैमसंग गैलेक्सी रिंग को भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इसे अब भारत में प्री-रिजर्व के लिए भी उपलब्ध कर दिया गया है। बता दें कि जुलाई में गैलेक्सी Z 6 सीरीज के फोल्डेबल डिवाइस के साथ सैमसंग गैलेक्सी रिंग को चुनिंदा मार्केट में पेश किया गया था। लेकिन इसे अब भारत में भी लॉन्च किया जा रहा है।

कितनी होगी कीमत

गैलेक्सी रिंग को 15 अक्टूबर तक प्री-रिजर्व किया जा सकता है, जिससे पता चलता है कि नया रिंग-स्टाइल जल्द ही भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध हो सकता है। हालांकि, इसकी सेल और कीमत की अब तक जानकारी नहीं दी गई है। ग्लोबल मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी रिंग को 399 डॉलर की शुरुआती कीमत में पेश किया गया था। यदि आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सैमसंग सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट के माध्यम से 1,999 रुपये की टोकन राशि देकर यूनिट को प्री-रिजर्व कर सकते हैं। सैमसंग ने पुष्टि की है कि यह टोकन राशि रिफंडेबल है।

End Of Feed