आधी कीमत में मिल रहा SAMSUNG Galaxy S23 FE, DSLR जैसा है कैमरा, जानें ऑफर्स
SAMSUNG Galaxy S23 FE Price cut in india: गैलेक्सी एस 23 FE में 6.4 इंच Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। कैमरा और कॉम्पैक्ट डिजाइन इस फोन का हाईलाइट है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिलता है।
Samsung Galaxy S23 FE
SAMSUNG Galaxy S23 FE Price cut in india: सैमसंग गैलेक्सी S23 एफई को पिछले साल ही भारत में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इस फोन के साथ तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। फोन को अब आधी से भी कम कीमत पर बेचा जा रहा है। 79,999 रुपये शुरुआती कीमत वाले इस फोन को आप 40 हजार से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। फोन के साथ दमदार कैमरा और डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। इस फोन का डिजाइन भी काफी शानदार है।
SAMSUNG Galaxy S23 FE: ऑफर और कीमत
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है लेकिन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 41,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं 84,999 रुपये कीमत वाले 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 46,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं फोन के साथ 38,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और बैंड डिस्काउंट भी मिल रहा है। यानी फोन को बहुत कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
SAMSUNG Galaxy S23 FE: स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी एस 23 FE में 6.4 इंच Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास विक्टस और HDR10+ का सपोर्ट है। फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 मिलता है। इसमें सैमसंग एक्सिनोस 2200 प्रोसेसर, 8 जीबी तक LPDDR5X रैम और 256 जीबी तक UFS 4.0 की स्टोरेज पैक की गई है।
SAMSUNG Galaxy S23 FE: कैमरा और बैटरी
कैमरा और कॉम्पैक्ट डिजाइन इस फोन का हाईलाइट है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। वहीं बैटरी की बात करें तो इसमें 4500 एमएएच की बैटरी और 25 वॉच की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited