Samsung के इस शानदार फोन के दीवाने हुए ग्राहक, 24 घंटे में मिली रिकॉर्डतोड़ बुकिंग

Samsung ने कुछ समय पहले ही भारतीय मार्केट में अपना जोरदार Galaxy S23 Smartphone लॉन्च किया है जिसे रिकॉर्डतोड़ बुकिंग मिली हैं. लॉन्च के महज 24 घंटे में ही 1 लाख 40 हजार ग्राहकों ने इस महंगे स्मार्टफोन की बुकिंग कर ली है.

पहले 24 घंटों में भारत में Galaxy S23 सीरीज़ की 140,000 से ज्यादा यूनिटें प्रि-बुक की गई हैं

मुख्य बातें
  • सुपरहिट हुआ नया सैमसंग गैलेक्सी S23
  • 24 घंटे में 1.4 लाख ग्राहकों ने किया बुक
  • कंपनी स्मार्टफोन पर दे रही दमदार ऑफर्स

Samsung Galaxy S23 Bookings And Offers: भारत के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग की नई लॉन्च की गई Galaxy S23 सीरीज़ ने प्रि-बुकिंग का रिकॉर्ड बनाया है। पहले 24 घंटों में भारत में Galaxy S23 सीरीज़ की 140,000 से ज्यादा यूनिटें प्रि-बुक की गई हैं, जो सैमसंग की फ्लैगशिप डिवाईसेज़ के लिए एक नया रिकॉर्ड है। सैमसंग इंडिया के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, मोबाईल बिज़नेस, राजू पुल्लन ने कहा, "रिकॉर्ड प्री-बुकिंग भारतीय उपभोक्ताओं के बीच Galaxy S23 सीरीज़ की शानदार कैमरा क्षमताओं, भविष्य के लिए तैयार मोबाइल गेमिंग अनुभव और पर्यावरण के अनुकूल सामग्री के साथ उत्साह को प्रदर्शित करती है। नई गैलेक्सी S23 सीरीज़ का निर्माण नोएडा कारखाने में किया जाएगा, जो हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भारत के निर्माण और विकास की कहानी के लिए,"

संबंधित खबरें

ऑल-न्यू 200 मेगापिक्सल का सैंसर

संबंधित खबरें

Galaxy S23 अल्ट्रा में एडैप्टिव पिक्सल के साथ ऑल-न्यू 200 मेगापिक्सल का सैंसर है, जो बेहतरीन डिटेल्स के साथ इमेज कैप्चर कर सकता है। सुपर क्वाड पिक्सल एएफ के साथ रियर कैमरा लक्ष्य पर 50 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फोकस करता है। Galaxy S23 सीरीज़ के फ्रंट कैमरा में ड्युअल पिक्सल ऑटो फोकस टेक्नॉलॉजी के साथ नाईटोग्राफी का फीचर दिया गया है, जो कम रोशनी में भी फ्रंट कैमरा से बेहतरीन इमेज प्राप्त करने में मदद करता है। ड्युअल पिक्सल ऑटो फोकस टेक्नॉलॉजी फ्रंट कैमरा से 60 प्रतिशत ज्यादा तेज फोकस प्रदान करती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed