Samsung ने चुपके से लॉन्च किया धांसू कैमरे वाला स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतनी

Samsung Galaxy S24 FE Launched in India: सैमसंग गैलेक्सी S24 FE में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले, Exynos 2400e चिपसेट, 4,700 mAh की बैटरी मिलती है। Samsung Galaxy S24 FE में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें OIS सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy S24 FE

Samsung Galaxy S24 FE: सैमसंग ने अपने किफायती फ्लैगशिप फोन सैमसंग गैलेक्सी S24 FE को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को गैलेक्सी एआई फीचर्स से लैस किया गया है। फोन में Exynos 2400e चिपसेट और 4,700mAh की बैटरी मिलती है। यह फोन सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज का सस्ता वर्जन है लेकिन फोन काफी दमदार कैमरे से लैस है।

Samsung Galaxy S24 FE Price: कितनी है कीमत

फोन भारत में ब्लू, ग्रेफाइट और मिंट कलर ऑप्शन में आता है। यह दो स्टोरेज ऑप्शन में मिलेगा। Samsung Galaxy S24 FE के 8GB + 128GB ऑप्शन की कीमत 59,999 रुपये और 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 65,999 रुपये है। फोन को 3 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा।

शानदार डिस्प्ले और Exynos चिपसेट

सैमसंग गैलेक्सी S24 FE में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में Exynos 2400e चिपसेट, 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन एंड्रॉइड 14 आधारित वन यूआई 6.1 इंटरफेस पर चलता है। इसमें गैलेक्सी एस24 सीरीज के एआई-पावर्ड टूल्स भी मिलते हैं। जिसमें गूगल का सर्किल टू सर्च, लाइव ट्रांसलेट और इंटरप्रिटर मोड के साथ-साथ नोट असिस्ट और कंपोजर भी शामिल हैं।
End Of Feed