इसी हफ्ते लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy S24 FE, सस्ते में मिलेंगे महंगे फीचर्स

Samsung Galaxy S24 FE: फोन में इन-हाउस Exynos 2400e चिपसेट, एल्यूमीनियम फ्रेम डिजाइन और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन वाली 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें गैलेक्सी AI फीचर का सपोर्ट भी मिलेगा।

Samsung Galaxy S24 series phone

Samsung Galaxy S24 series phone

Samsung Galaxy S24 FE: सैमसंग S24 FE पिछले कुछ महीनों से चर्चा में है। इस फोन को 26 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट की हाल ही में अनबॉक्सिंग वीडियो भी सामने आया है, कथित प्रमोशनल वीडियो में इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन की विस्तृत जानकारी दी गई है। गैलेक्सी S24 FE में Exynos 2400e चिपसेट, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और IP68 रेटिंग मिल सकती है।

अनबॉक्सिंग वीडियो आया सामने

टिप्सटर इवान ब्लास (@evleaks) ने गैलेक्सी S24 FE का कथित आधिकारिक अनबॉक्सिंग वीडियो शेयर किया है। 1.25 मिनट की प्रमोशनल रील से फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। इस फोन को ब्लू, ग्रेफाइट, ग्रे, मिंट और येलो कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
इस फोन में इन-हाउस Exynos 2400e चिपसेट, एल्यूमीनियम फ्रेम डिजाइन और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन वाली 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें गैलेक्सी AI फीचर का सपोर्ट भी मिलेगा। यह फोन लेटेस्ट गैलेक्सी सीरीज का सस्ता वर्जन होने वाला है, लेकिन इसमें दमदार कैमरा भी मिलता है।

कैमरा सेटअप

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो गैलेक्सी एस24 एफई में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड-एंगल शूटर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। फ्रंट में, इसमें 10 मेगापिक्सल का सेल्फी स्नैपर मिल सकता है। इसमें 4,700mAh की बैटरी और 25 या 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited