Samsung Galaxy S24 Launch: गैलेक्सी AI के साथ आएंगे गैलेक्सी स्मार्टफोन, 7 साल का अपडेट और सर्कल टू सर्च फीचर मिलेगा, जानें सभी अपडेट
Samsung Galaxy S24 Launch 2024 Streaming Online, (सैमसंग गैलेक्सी s24), Price in india Updates:सैमसंग का 2024 के अपने पहले अनपैक्ड इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी S24 को लॉन्च कर दिया है।
Samsung Galaxy S24 Launch: गैलेक्सी AI के साथ आएंगे गैलेक्सी स्मार्टफोन, 7 साल का अपडेट और सर्कल टू सर्च फीचर मिलेगा, जानें सभी अपडेट
Samsung Galaxy S24 Launch 2024 Streaming Online, (सैमसंग गैलेक्सी s24), Samsung Galaxy S24 Price in india Updates: सैमसंग अनपैक्ड इवेंट 2024 में सैमसंग ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Series को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत गैलेक्सी एस24 प्लस और गैलेक्सी एस24 और गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन को पेश किया है। इन स्मार्टफोन को कई एआई फीचर्स से लैस किया गया है। सैमसंग की नई स्मार्टफोन सीरीज के साथ सर्कल टू सर्च की सुविधा मिलेगी। यानी आपको होम बटन के साथ स्क्रीन पर सर्कल बनाना है और आपको उस ऑब्जेक्ट की पूरी जानकारी मिल जाएगी। सर्कल टू सर्च फीचर्स गैलेक्सी एस 24 सीरीज के तीनों डिवाइस में मिलेगा।
Samsung Galaxy S24 Series की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी S24 की कीमत 799 डॉलर (लगभग 66,455 रुपये), Galaxy S24+ मॉडल की कीमत 999 डॉलर (लगभग 83,090 रुपये) होगी। गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा 1,299 डॉलर (लगभग 1,08,040 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। सैमसंग के नए फोन की भारत में कीमतें कल सामने आएंगी।Samsung Galaxy S24 Ultra: हाईलाइट्स
- डिस्प्ले- 6.8 इंच QHD+ डायनामिक एमोलेड, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस, एडवांस्ड विजन बूस्टर, कोर्निंग गोरिल्ला आर्मर स्क्रीन सिक्योरिटी
- प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, Larger vapor chamber 1.9X
- रैम और स्टोरेज - 12 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज
- एंड्रॉयड वर्जन - एंड्रॉयड 14 (सात साल तक एंड्रॉयड अपडेट)
- कैमरा- 200MP (प्राइमरी, OIS सपोर्ट के साथ), 50MP (5X ऑप्टिकल जूम), 10MP (3X ऑप्टिकल जूम), 12MP (अल्ट्रा वाइड)
- सेल्फी कैमरा- 12MP
- बैटरी और चार्जिंग- 5000mAh बैटरी, 45 वॉट फास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
- सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा को टाइटेनियम डिजाइन के साथ पेश किया गया है।
भारत में लॉन्च हुई Samsung Galaxy S24 Series
Samsung Galaxy S24 Series Launched In India: कई लीक्स और अफवाहों के बाद आखिरकार सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज सैमसंग गैलेक्सी एस 24 सीरीज (Samsung Galaxy S24 Series) को लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 में सैमसंग ने इस सीरीज को भारत सहित दुनियाभर में लॉन्च किया है। सीरीज के तहत सैमसंग गैलेक्सी एस24, गैलेक्सी एस24 प्लस और हाई-एंड गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन पेश किए गए हैं।Samsung S24 series Launch Live Updates: टाइटेनियम डिजाइन के साथ मिलेगा गोरिल्ला आर्मर का सपोर्ट
नए गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में टाइटेनियम डिजाइन के साथ गोरिल्ला आर्मर स्क्रीन प्रोटेक्शन का सपोर्ट मिलेगा।Samsung S24 series Launch Live Updates: कीमत
Samsung S24 series Launch Live Updates
Samsung S24 series Launch Live Updates: ग्रुप मैसेज पढ़ने में भी मदद करेगा फोन
सैमसंग ने नई सीरीज के साथ कई एआई फीचर्स को शामिल किया है। यह आपकी सोशल मीडिया चैट्स को शॉर्ट कर सकता है। यानी आप बड़ी-बड़ी ग्रुप चैट्स को शॉर्ट करके पढ़ सकते हैं। यह आपकी चैट्स की समरी बना देता है। ताकि जरूरी जानकारी आपको मिल सके।Samsung S24 series Launch Live Updates: कैमरा सेटअप
सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मिलेगा। कैमरे के साथ कई AI फीचर्स का सपोर्ट भी है।Samsung S24 series Launch Live Updates: सर्कल टू सर्च
स्मार्टफोन सीरीज के साथ सर्कल टू सर्च की सुविधा मिलेगी। यानी आपको होम बटन के साथ स्क्रीन पर सर्कल बनाना है और आपको उस ऑब्जेक्ट की पूरी जानकारी मिल जाएगी। सर्कल टू सर्च फीचर्स गैलेक्सी एस 24 सीरीज के तीनों डिवाइस में मिलेगा।Samsung S24 series Launch Live Updates: मैसेजिंग और चैटिंग को भी बनाएगा आसान
यदि आप किसी दूसरी भाषा वाले व्यक्ति से चैटिंग कर रहे हैं तो यह फोन आपकी चैट को दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर देगा। यह सब केवल एक क्लिक में होता है।Samsung S24 series Launch Live Updates: रियल टाइम में ट्रांसलेट करेगा कॉल
सैमसंग के नए फोन में रियल टाइम में कॉल को ट्रांसलेट करने की सुविधा मिलेगी। यानी यदि आप किसी से चाइनीज में बात कर रहे हैं तो फोन आपकी हिंदी को चाइनीज में बदल देगा और सामने वाले व्यक्ति की चाइनीज को आपको हिंदी में सुनाएगा।Samsung S24 series Launch Live Updates: 7 साल का एंड्रॉयड अपडेट
सैमसंग अपनी नई सीरीज के साथ 7 साल तक के एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट देने की घोषणा की है। बता दें कि सैमसंग के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी एंड्रॉयड गूगल ने भी अपनी Pixel 8 सीरीज के साथ सात साल के एंड्रॉयड अपडेट की घोषणा की है। यानी एंड्रॉयड 14 के बाद अगले साल सालों में आने वाले एंड्रॉयड वर्जन का अपडेट भी पिक्सल फोन को मिलेगा।Samsung S24 series Launch Live Updates: शुरू हुआ सैमसंग अनपैक्ड इवेंट
सैमसंग ने अपने यूट्यूब चैनल, आधिकारिक वेबसाइट पर अपने सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च इवेंट की शुरुआत कर दी है। बता दें कि सैमसंग इस सीरीज के तहत गैलेक्सी एस24, गैलेक्सी एस24 प्लस और गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा फोन लॉन्च होने वाले हैं।Samsung S24 series Launch Live Updates: मिल सकता है 7 साल का एंड्रॉयड अपडेट
सैमसंग अपनी नई सीरीज के साथ 7 साल तक के एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट दे सकता है। सैमसंग के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी एंड्रॉयड गूगल ने भी अपनी Pixel 8 सीरीज के साथ सात साल के एंड्रॉयड अपडेट की घोषणा की है। यानी एंड्रॉयड 14 के बाद अगले साल सालों में आने वाले एंड्रॉयड वर्जन का अपडेट भी पिक्सल फोन को मिलेगा।Samsung S24 series Launch Live Updates: कलर ऑप्शन और डिजाइन
गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा को तीन कलर ऑप्शन- टाइटेनियम ग्रीन, टाइटेनियम ब्लू और टाइटेनियम ऑरेंज में पेश किया जा सकता है। वहीं गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24+ जेड ग्रीन, सैफायर ब्लू और सैंडस्टोन ऑरेंज शेड्स में आ सकते हैं।Samsung S24 series Launch Live Updates: गैलेक्सी एआई
नए सीरीज के साथ सैमसंग गैलेक्सी एआई फीचर्स देने वाला है। कंपनी One UI 6.1 के साथ एआई को लैस करेगा। दावा है कि नए गैलेक्सी एस 24 सीरीज में आप रियल टाइम में कॉल ट्रांसलेट कर सकेंगे।Samsung S24 series Launch Live Updates: 30 मिनट बाद सैमसंग गैलेक्सी एस 24 की लॉन्चिंग
अगले 30 मिनट में सैमसंग अपने सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्चिंग करने वाला है। बता दें कि सैमसंग इस सीरीज के तहत गैलेक्सी एस24, गैलेक्सी एस24 प्लस और गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा फोन लॉन्च करेगी।Galaxy S24 प्लस Specification: संभावित स्पेसिफिकेशन
सैमसंग अपने दोनों फोन सैमसंग गैलेक्सी एस 24 और गैलेक्सी एस 24 प्लस को लगभग एक जैसे स्पेसिफिकेशन से लैस करती है। हालांकि, बैटरी क्षमता और डिस्प्ले के मामले में दोनों फोन अलग होते हैं। गैलेक्सी एस 24 प्लस में 6.7 इंच डिस्प्ले और 4,900mAh बैटरी मिल सकती है। कैमरा सेटअप और सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंट गैलेक्सी एस 24 की तरह ही होगा।Samsung Galaxy S24: संभावित स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एस 24 सीरीज के बेस वेरियंट होने वाला है। लीक्स के अनुसार, गैलेक्सी S24 6.2 इंच फुल एचडी + डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। गैलेक्सी S24 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP टेलीफोटो सेंसर मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है जिसे 25W वायर्ड चार्जर और 15W वायरलेस चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।Samsung S24 series Launch Live Updates: बेहतर गेमिंग फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज लॉन्च लाइव: आगामी सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज में पहले से बेहतर वैपर चैंबर मिल सकता है। यानी गैलेक्सी अल्ट्रा में गेमिंग एक्सपीरियंस भी बेहतर होने वाला है।Samsung S24 series Launch Live Updates: कब होगी लॉन्चिंग
सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज की लॉन्चिंग आज कैलिफोर्निया के सैन जोस में SAP सेंटर में होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट में होगी। यह इवेंट कैलिफोर्निया में में दोपहर 1 बजे EST (भारत में रात 11:30 बजे) से लाइव होगा।Samsung S24 series Launch Live Updates: नई सीरीज में मिलेंगे AI फीचर
नए सैमसंग S24 सीरीज को भविष्य के AI फीचर्स से लैस किया जाएगा। उम्मीद है ये फीचर्स Google Pixel 8 के जैसे हो सकते हैं। एआई फीचर्स में एआई-आधारित ऑप्टिकल जूम, फोटो में ऑब्जेक्ट हटाना, अनुवाद और सेल्फी कैमरा इनहैंसमेंट हो सकते हैं।Samsung Galaxy S24 सीरीज
दावा है कि नए सीरीज के साथ कंपनी 7 साल तक के एंड्रॉयड अपडेट देने वाली है। बता दें कि इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज के साथ 4 साल के एंड्रॉयड अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट ऑफर कर रहा है। वहीं गैलेक्सी एस24 सीरीज में एआई फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।<b>Samsung Galaxy S24: संभावित कीमत</b>
अगर अफवाहें सच होती हैं, तो सैमसंग गैलेक्सी S24 प्लस को 1,04,999 रुपये से 1,05,999 रुपये तक की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। वहीं सबसे प्रीमियम मॉडल सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा को 1,34,999 रुपये या 1,35,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया जा सकता है।Samsung Galaxy S24 सीरीज
बता दें कि सैमसंग इस सीरीज के तहत गैलेक्सी एस24, गैलेक्सी एस24 प्लस और गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा फोन लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले ही सीरीज के कई लीक्स सामने आए हैं।Samsung Galaxy S24 Launch Live Streaming: ऑनलाइन कैसे देख सकेंगे इवेंट
यदि आप गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और एक्स (पहले ट्विटर) जैसे प्रमुख प्लेटफार्म पर लाइव-स्ट्रीम कर सकेंगे।Samsung Galaxy S24 Launch Live Streaming: ऑनलाइन कैसे देख सकेंगे इवेंट
गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट अमेरिका में होने वाला है। यह इवेंट सैन जोस, कैलिफोर्निया में SAP सेंटर में दोपहर 1 बजे EST (भारत में रात 11:30 बजे) से लाइव होगा।Samsung Galaxy S24 Launch Live Streaming: प्री-रिजर्व
यूजर्स 1,999 रुपये का भुगतान करके गैलेक्सी एस24 सीरीज के स्मार्टफोन को प्री-रिजर्व कर सकते हैं। इसके साथ आपको 5,000 रुपये का वाउचर जीतने का मौका भी मिलेगा।Samsung Galaxy S24 Launch Live Streaming: लॉन्च से पहले बुक कर सकते हैं फोन
आप सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से भी गैलेक्सी S24 सीरीज के लॉन्च इवेंट को देख सकते हैं। कंपनी ने यूजर्स के लिए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को भी शुरू कर दिया है।Samsung Galaxy S24 Launch Live Streaming: भारत में रात लॉन्च होगी गैलेक्सी सीरीज
सैमसंग इस सीरीज के तहत गैलेक्सी एस24, गैलेक्सी एस24 प्लस और गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा फोन लॉन्च करेगी।India Black Friday Sale: फ्लिप्कार्ट ब्लैक फ्राइडे सेल आज होगी शुरू, इन डील्स पर रखें खास नजर
Technology: लोकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा, शुरू हो सकती है अरबों डॉलर की योजना
Free Wi-Fi: होटल, रेलवे स्टेशन का Wi-Fi करते हैं यूज, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड का शिकार, बचने का तरीका भी जानें
AI की तैयारी वाले टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत, एक्सपर्ट्स में दूसरे नंबर पर
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited