भारत में लॉन्च हुई Samsung Galaxy S24 Series, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ

Samsung Galaxy S24 Series Launched In India: सीरीज के तहत सैमसंग गैलेक्सी एस24, गैलेक्सी एस24 प्लस और हाई-एंड गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन पेश किए गए हैं। लेटेस्ट लाइन अप को AI फीचर्स से लैस किया गया है।

Samsung Galaxy S24 Series

Samsung Galaxy S24 Series

Samsung Galaxy S24 Series Launched In India: कई लीक्स और अफवाहों के बाद आखिरकार सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज सैमसंग गैलेक्सी एस 24 सीरीज (Samsung Galaxy S24 Series) को लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 में सैमसंग ने इस सीरीज को भारत सहित दुनियाभर में लॉन्च किया है। सीरीज के तहत सैमसंग गैलेक्सी एस24, गैलेक्सी एस24 प्लस और हाई-एंड गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन पेश किए गए हैं। लेटेस्ट लाइन अप को AI फीचर्स से लैस किया गया है। वहीं गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा को दमदार 200MP कैमरा सेटअप और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस किया गया है। कैमरे के साथ कई एआई फीचर्स मिलते हैं। सबसे बड़ा बदलाव ओएस अपडेट में देखने मिलता है। कंपनी नई सीरीज के साथ 7 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 7 साल का सिक्योरिटी अपडेट देने वाली है। यानी आपको एंड्रॉयड 21 का अपडेट भी Samsung Galaxy S24 Series में मिलेगा। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Samsung Galaxy S24 Series की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी S24 की कीमत 799 डॉलर (लगभग 66,455 रुपये), Galaxy S24+ मॉडल की कीमत 999 डॉलर (लगभग 83,090 रुपये) होगी। गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा 1,299 डॉलर (लगभग 1,08,040 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। सैमसंग के नए फोन की भारत में कीमतें कल सामने आएंगी।

Samsung Galaxy S24 Ultra: हाईलाइट्स

  • डिस्प्ले- 6.8 इंच QHD+ डायनामिक एमोलेड, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस, एडवांस्ड विजन बूस्टर, कोर्निंग गोरिल्ला आर्मर स्क्रीन सिक्योरिटी
  • प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, Larger vapor chamber 1.9X
  • रैम और स्टोरेज - 12 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज
  • एंड्रॉयड वर्जन - एंड्रॉयड 14 (सात साल तक एंड्रॉयड अपडेट)
  • कैमरा- 200MP (प्राइमरी, OIS सपोर्ट के साथ), 50MP (5X ऑप्टिकल जूम), 10MP (3X ऑप्टिकल जूम), 12MP (अल्ट्रा वाइड)
  • सेल्फी कैमरा- 12MP
  • बैटरी और चार्जिंग- 5000mAh बैटरी, 45 वॉट फास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा को टाइटेनियम डिजाइन के साथ पेश किया गया है।

Samsung Galaxy S24: हाईलाइट्स

  • डिस्प्ले- 6.2 इंच QHD+ डायनामिक एमोलेड, 120Hz रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर- सैमसंग Exynos 2400 चिपसेट
  • रैम और स्टोरेज - 8 जीबी तक रैम और 256 टीबी तक स्टोरेज
  • एंड्रॉयड वर्जन - एंड्रॉयड 14 (सात साल तक एंड्रॉयड अपडेट और सात साल के सिक्योरिटी अपडेट)
  • कैमरा- 50MP प्राइमरी (OIS सपोर्ट के साथ), 12MP (अल्ट्रा वाइड), 10MP (टेलीफोटो, 3X ऑप्टिकल जूम)
  • सेल्फी कैमरा- 12MP
  • बैटरी और चार्जिंग- 4,000mAh बैटरी, 25 वॉट फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट

Samsung Galaxy S24 Plus: हाईलाइट्स

  • डिस्प्ले- 6.7 इंच QHD+ डायनामिक एमोलेड, 120Hz रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर- सैमसंग Exynos 2400 चिपसेट
  • रैम और स्टोरेज - 8 जीबी तक रैम और 512 टीबी तक स्टोरेज
  • एंड्रॉयड वर्जन - एंड्रॉयड 14 (सात साल तक एंड्रॉयड अपडेट)
  • कैमरा- 50MP प्राइमरी (OIS सपोर्ट के साथ), 12MP (अल्ट्रा वाइड), 10MP (टेलीफोटो, 3X ऑप्टिकल जूम)
  • सेल्फी कैमरा- 12MP
  • बैटरी और चार्जिंग- 4,900mAh बैटरी, 45 वॉट फास्ट वायर चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited