भारत में लॉन्च हुई Samsung Galaxy S24 Series, कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ

Samsung Galaxy S24 Series Launched In India: सीरीज के तहत सैमसंग गैलेक्सी एस24, गैलेक्सी एस24 प्लस और हाई-एंड गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन पेश किए गए हैं। लेटेस्ट लाइन अप को AI फीचर्स से लैस किया गया है।

Samsung Galaxy S24 Series

Samsung Galaxy S24 Series Launched In India: कई लीक्स और अफवाहों के बाद आखिरकार सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज सैमसंग गैलेक्सी एस 24 सीरीज (Samsung Galaxy S24 Series) को लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 में सैमसंग ने इस सीरीज को भारत सहित दुनियाभर में लॉन्च किया है। सीरीज के तहत सैमसंग गैलेक्सी एस24, गैलेक्सी एस24 प्लस और हाई-एंड गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन पेश किए गए हैं। लेटेस्ट लाइन अप को AI फीचर्स से लैस किया गया है। वहीं गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा को दमदार 200MP कैमरा सेटअप और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस किया गया है। कैमरे के साथ कई एआई फीचर्स मिलते हैं। सबसे बड़ा बदलाव ओएस अपडेट में देखने मिलता है। कंपनी नई सीरीज के साथ 7 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 7 साल का सिक्योरिटी अपडेट देने वाली है। यानी आपको एंड्रॉयड 21 का अपडेट भी Samsung Galaxy S24 Series में मिलेगा। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...
संबंधित खबरें

Samsung Galaxy S24 Series की कीमत

संबंधित खबरें
सैमसंग गैलेक्सी S24 की कीमत 799 डॉलर (लगभग 66,455 रुपये), Galaxy S24+ मॉडल की कीमत 999 डॉलर (लगभग 83,090 रुपये) होगी। गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा 1,299 डॉलर (लगभग 1,08,040 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। सैमसंग के नए फोन की भारत में कीमतें कल सामने आएंगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed