iPhone की छुट्टी! Samsung Galaxy S24 सीरीज में मिलेगा 7 साल का एंड्रॉयड अपडेट

Samsung Galaxy S24 Series: सैमसंग गैलेक्सी एस24 लाइनअप को सात साल के सॉफ्टवेयर सपोर्ट देने वाला है। यह पूर्ण एंड्रॉयड और वन यूआई अपडेट होगा। यानी सैमसंग यह बदलाव अपनाता है तो टेक मार्केट में एप्पल को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

Samsung Galaxy S24 Series

Samsung Galaxy S24 Series: सैमसंग 17 जनवरी को अपने अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी एस24 सीरीज से पर्दा उठाने वाला है। इस सीरीज के तहत गैलेक्सी एस24, गैलेक्सी एस24 प्लस और गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा फोन लॉन्च किए जाएंगे। लॉन्च से पहले ही सीरीज के कई लीक्स सामने आए हैं। अब एक नए लीक में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग अपने फ्लैगशिप सीरीज के साथ 7 साल कर का एंड्रॉयड अपडेट देने वाला है। यदि सैमसंग ऐसा करता है तो यह स्मार्टफोन मार्केट में बड़ा बदलाव करेगा।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

iPhone की होगी छुट्टी

एंड्रॉयड हेडलाइंस की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एस24 लाइनअप को सात साल के सॉफ्टवेयर सपोर्ट देने वाला है। यह पूर्ण एंड्रॉयड और वन यूआई अपडेट होगा। यानी सैमसंग यह बदलाव अपनाता है तो टेक मार्केट में एप्पल को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। बता दें कि इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज के साथ 4 साल के एंड्रॉयड अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट ऑफर कर रहा है।
संबंधित खबरें
End Of Feed