Samsung Galaxy S24 Series Price: से सस्ती होगी सैमसंग Galaxy S24 सीरीज! लॉन्च से पहले जाने पूरी डिटेल

Samsung Galaxy S24 Series Price Leaked: सैमसंग ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर गैलेक्सी एआई द्वारा सपोर्ट वाले गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा की नई जूम क्षमताओं को डिस्प्ले किया है। कंपनी ने कुल तीन वीडियो पोस्ट किए थे। इन वीडियो में सीरीज के एआई जूम और इसके फीचर्स को दिखाया गया था।

Image: Twitter/Evan Blass

Samsung Galaxy S24 Series Price: स्मार्टफोन 17 जनवरी को भारत में अपनी फ्लैगशिप सीरीज सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज पेश करने वाला है। लेकिन लॉन्च से पहले ही सीरीज की स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी सामने आ गई है। दक्षिण कोरिया में सीरीज की कीमत हाल ही में लीक हुई थी और अब इटली में गैलेक्सी एस24 सीरीज की कथित कीमत सामने आई है।

Samsung Galaxy S24 Series: भारत में संभावित कीमत

End Of Feed