Samsung Galaxy S24 Series Price: से सस्ती होगी सैमसंग Galaxy S24 सीरीज! लॉन्च से पहले जाने पूरी डिटेल
Samsung Galaxy S24 Series Price Leaked: सैमसंग ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर गैलेक्सी एआई द्वारा सपोर्ट वाले गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा की नई जूम क्षमताओं को डिस्प्ले किया है। कंपनी ने कुल तीन वीडियो पोस्ट किए थे। इन वीडियो में सीरीज के एआई जूम और इसके फीचर्स को दिखाया गया था।
Image: Twitter/Evan Blass
Samsung Galaxy S24 Series Price: स्मार्टफोन 17 जनवरी को भारत में अपनी फ्लैगशिप सीरीज सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज पेश करने वाला है। लेकिन लॉन्च से पहले ही सीरीज की स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी सामने आ गई है। दक्षिण कोरिया में सीरीज की कीमत हाल ही में लीक हुई थी और अब इटली में गैलेक्सी एस24 सीरीज की कथित कीमत सामने आई है।
Samsung Galaxy S24 Series: भारत में संभावित कीमत
WinFuture के रोलैंड क्वांड्ट ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से इटली में सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज की कीमत की जानकारी दी है। लीक के अनुसार, 128GB स्टोरेज वाले गैलेक्सी S24 की शुरुआती कीमत EUR 899 (लगभग 81,900 रुपये) और गैलेक्सी S24+ की शुरुआती कीमत EUR 1,149 (लगभग 1,04,700 रुपये) होगी। वहीं टॉप-एंड वेरियंट सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत EUR 1,449 (लगभग 1,32,100 रुपये) हो सकती है।
इससे पहले भी सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज की कीमत सामने आई थी। जिसमें गैलेक्सी S24 स्टैंडर्ड गैलेक्सी S24 की कीमत KRW 1,155,000 (लगभग 73,000 रुपये), गैलेक्सी S24+ की कीमत KRW 1,353,000 (लगभग 86,000 रुपये) और सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की कीमत KRW 1,698,400 (लगभग 1,08,000 रुपये) बताई गई थी। यानी सैमसंग की नई फ्लैगशिप सीरीज को एस 23 से कम कीमत में पेश किया जा सकता है।
जूम विद गैलेक्सी एआई
सैमसंग ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर गैलेक्सी एआई द्वारा सपोर्ट वाले गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा की नई जूम क्षमताओं को डिस्प्ले किया है। कंपनी ने कुल तीन वीडियो पोस्ट किए थे। इन वीडियो में सीरीज के एआई जूम और इसके फीचर्स को दिखाया गया था।
Galaxy S24 Series: कैमरा सेटअप
लीक के मुताबित, फ्लैगशिप गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में AI-सपोर्ट ऑब्जेक्ट-अवेयर इंजन के साथ 200 मेगापिक्सल ISOCELL HP2 सेंसर वाला क्वाड कैमरा सेटअप मिल सकता है। कैमरा सेटअप में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, 10x ऑप्टिकल क्वालिटी वाला 50 मेगापिक्सल सेंसर और 10x टेलीफोटो लेंस के साथ 10 मेगापिक्सल सेंसर मिल सकता है।
मिलेगा गैलेक्सी S23 अल्ट्रा से बेहतर कैमरा
उम्मीद है कि गैलेक्सी S24 अल्ट्रा को S23 अल्ट्रा के मुकाबले दमदार कैमरा सेटअप से लैस किया जाएगा। नए फोन में 8K में शूटिंग के दौरान 5x जूम और सिंगल टेक में 10x जूम का सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही इसमें 5x जूम के साथ पोर्ट्रेट शूट करने की सुविधा भी मिल सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited