सैमसंग Galaxy S24 Ultra की फोटो आई सामने, मिलेगा दमदार कैमरा और डिजाइन
Galaxy S24 Ultra: पिछले कुछ हफ्तों में गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के कई फीचर्स को लेकर लीक्स सामने आए हैं। लीक्स के अनुसार, फोन को 6.8 इंच QHD+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है, इसमें 12GB रैम और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा।
Galaxy S24 Ultra
Galaxy S24 Ultra: सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा की कथित फोटो सामने आईं है। लीक्स में सैमसंग के आगामी फ्लैगशिप हैंडसेट के डिजाइन की एक झलक मिल गई है। इन फोटोज में फोन के टॉप और बॉटम एज की डिजाइन के संकेत मिले हैं। गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में 8.6 मिमी पतले बेजेल्स होने की बात कही गई है। यानी नए फोन को गैलेक्सी S23 अल्ट्रा से स्लिम डिजाइन में पेश किया जाएगा। बता दें कि कंपनी की ओर से अब तक गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Galaxy S24 Ultra
टिपस्टर आइस यूनिवर्स (@UniversIce) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा की कथित फोटो पोस्ट की हैं। लीक्स में स्मार्टफोन के निचले किनारे पर एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक स्पीकर ग्रिल के साथ एक सिम ट्रे और माइक्रोफोन देखा जा सकता है। लीक्स फोटो में फोन के स्पीकर ग्रिल के लिए एक लंबी आयताकार पट्टी डिजाइन दिखाई दे रही है। इसके अलावा, सैमसंग ने एयर वेंट को टॉप पर शिफ्ट कर दिया है। नए फोन के साथ भी पहले की तरह एस-पेन का सपोर्ट मिलेगा।
Galaxy S24 Ultra के संभावित फीचर्स
पिछले कुछ हफ्तों में गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के कई फीचर्स को लेकर लीक्स सामने आए हैं। लीक्स के अनुसार, फोन को 6.8 इंच QHD+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है, इसमें 12GB रैम और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा।
Galaxy S24 Ultra कैमरा फोन में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें 200 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर, 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 3x के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर शामिल हो सकता है। फोन में सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर मिल सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited