नया फोन आते ही धड़ाम से गिरे Samsung S24 Ultra के दाम, आधी कीमत में खरीदने का मौका
Samsung Galaxy S24 Ultra Price Cut: सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में QHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.8 इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले, 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 12 GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलती है।
Samsung Galaxy S24 Ultra
Samsung Galaxy S24 Ultra Price Cut: भारत में सैमसंग ने अपने लेटेस्ट गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा को लॉन्च कर दिया है। इस फोन के लॉन्च होते ही सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा की कीमत में कटौती हो गई है। इस फोन को बहुत कम कीमत में खरीदा जा सकता है। गैलेक्सी S24 अल्ट्रा को अमेजन पर भारी छूट पर उपलब्ध किया गया है। ऐसे में क्या नया फोन खरीदना चाहिए या एस 24 अल्ट्रा खरीदना बेहतर है। चलिए जानते हैं।
ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S25 Ultra, 200MP कैमरा के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स
कितने में मिलेगा Galaxy S24 Ultra?
1,29,999 की कीमत पर लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा (12GB रैम/256GB स्टोरेज) को 99,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी फोन पर सीधे ही लगभग 30,000 रुपये की कटौती की गई है। इसके अलावा, अमेजन, अमेजन Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किए गए भुगतान पर ₹5,000 का कैशबैक भी मिल रहा है।
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा 5G पर एक्सचेंज डील और बैंक ऑफर
यदि आप फोन पर ज्यादा बचत करना चाहते हैं तो आपके पास एक्सचेंज का ऑप्शन भी है। सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा 5G (12GB + 256GB) 27,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे इस प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत में काफी कमी आएगी। इन ऑफर को मिलाकर, सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की प्रभावी कीमत 67,486 रुपये तक कम हो सकती है।
ये भी पढ़ें: Snapdragon प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुए Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ स्मार्टफोन, जानें सभी बदलाव और भारत में कीमत
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की खासियत
सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में QHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.8 इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले, 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 12 GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलती है। फोन में 200MP प्राइमरी सेंसर, 50MP पेरिस्कोप लेंस, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP टेलीफोटो कैमरा मिलता है। फ्रंट में 12MP शूटर है। S24 अल्ट्रा में 5,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
कौन-सा खरीदना है बेस्ट
यदि आपको 90 हजार रुपये या इससे कम कीमत में सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा स्मार्टफोन मिलता है तो यह बेस्ट डील है। क्योंकि नए अल्ट्रा में बहुत ज्यादा अपग्रेड देखने को नहीं मिलते हैं। फोन में अल्ट्रा वाइड कैमरा में अपग्रेड किया गया है। वहीं फोन के डिजाइन में भी ज्यादा फर्क नहीं है। ऐसे में S24 Ultra खरीद कर 40 हजार रुपये बचाना ज्यादा सही ऑप्शन है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited