Samsung Galaxy S24 Ultra: पांच खास बातें, जो इसे बनाती हैं दुनिया का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन

Samsung Galaxy S24 Ultra: एआई फीचर्स सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा को काफी एडवांस बनाते हैं। नए अल्ट्रा में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट है। और यह फोन के कैमरा, एडिटिंग, वीडियो शूटिंग से लेकर वीडियो स्लो करने तक में काम करता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung Galaxy S24 Ultra: स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने 18 जनवरी को अपने फ्लैगशिप फोन सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज को लॉन्च किया। इस सीरीज का सबसे दमदार फोन सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा है। इस फोन के साथ दमदार कैमरा, शानदार और टायटेनियम बिल्ड डिजाइन और सबसे बढ़िया डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। यह फोन एआई फीचर्स से भी लैस है, जो इसे आईफोन से भी एडवांस बनाता है। यहां हम सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा की पांच खास बाते बता रहे हैं जो आपको यह समझने में मदद करेंगे कि आपको यह फोन खरीदना चाहिए या नहीं।

1. Galaxy AI फीचर्स

एआई फीचर्स सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा को काफी एडवांस बनाते हैं। यदि गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा से इस फोन को कंपेयर करें तो सबसे बड़ा बदलाव दोनों फोन में एआई को लेकर ही किया गया है। नए अल्ट्रा में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट है। और यह फोन के कैमरा, एडिटिंग, वीडियो शूटिंग से लेकर वीडियो स्लो करने तक में काम करता है। इसके अलावा लाइव ट्रांसलेशन, चैट असिस्ट, मैजिक कंपोज और सर्कल टू सर्च जैसे फीचर्स एआई के कारण काफी शानदार हो जाते हैं।

आसान भाषा में कहें तो आप इस फोन की मदद से कॉल को अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं, फोटो को एडिट कर सकते हैं, यहां तक की बैकग्राउंड तक क्रिएट कर सकते हैं। यदि आप नोट्स बनाते हैं, किसी को मैसेज या ईमेल लिखते हैं तो भी यह आपको असिस्ट कर सकता है।

End Of Feed